Bigg Boss 19: अभिषेक और अमाल के बीच हुई फिजिकल फाइट, इन दो कंटेस्टेंट्स की दोस्ती में आई दरार

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, बीतें एपिसोड में फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, अमाल मलिक और अभिषेक बजाज टास्क के बीच भिड़ते नजर आए.

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, बीतें एपिसोड में फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, अमाल मलिक और अभिषेक बजाज टास्क के बीच भिड़ते नजर आए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bIGG BOSS 19 (24)

bIGG BOSS 19 Photograph: (JIOHOTSTAR)

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शहबाज बदेशा और मालती चाहर घर में तमाशा करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस भी मौके का अच्छा फयदा उठाते घरवालों को ऐसा टास्क देते हैं, जिसकी वजह से कंटेस्टेंट्स आपस में ही भिड़ते नजर आए. इसी बीच शो के लास्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों से नॉमिनेशन टास्क करवाया. जहां, एक बार फिर से अमाल मलिक (Amaal Malik) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की वजह से घर का मौहाल गरमा गया. वही दूसरी और फरहाना भट्ट और शहबाज  बदेशा में भी जमकर तनातनी देखने को मिली.

Advertisment

अमाल ने अभिषेक के साथ की जबरदस्ती 

बीतें एपिसोड में बिग बॉस ने टास्क करवाया, जिसमें कंटेस्टेंट को बाकि घरवालों को पानीपूरी खिलाकर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना था.  बिग बॉस ने टास्क और पानीपुरी स्टाल की मालकीन नेहाल को बनाया था. वहीं, टास्क के दौरान मृदुल तिवारी और मालती में बहस होती दिखीं तो दूसरी और गौरव खन्ना ने तान्या मित्तल, मालती चाहर और नीलम गिरी को निशाना बनाया. नीलम का प्रणित को निशाना बनाने पर प्रणित बोले, 'मैं चादर में जाकर चुगली नहीं करता.' टास्क के बीच अमाल मलिक ने भी अभिषेक बजाज को जबरदस्ती पानी पूरी खिलते हुए कहा, 'घर का सारा गंद खाते हैं ये भी खा ले.' इसके बाद गुस्से में अभिषेक ने अमाल को धक्का मार दिया.

फरहाना भट्ट पर लगा चमची होनी का आरोप 

टास्क के आखिर में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, मालती चाहर और नीलम गिरी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए, लेकिन कैप्टन होने के नाते नेहाल ने फरहाना को सुरक्षित कर लिया. दूसरी ओर फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) और शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) के बीच जमकर झगड़ा हुआ. फरहाना ने टास्क के बाद बैडरूम में शहबाज से कहा, 'तू बोलेगा मुझे चमचा.' जिस पर शहबाज बोलते हैं,' जी हां.' तो फरहाना गुस्से से कहती हैं, ' तू जो मालती चाहर के पीछे-पीछे दुमछल्ले की तरह चल रहा था वो कुछ नहीं है.' बहस इतनी बढ़ गई कि शहबाज बदेशा ने मालती और नीलम के साथ मिलकर फरहाना को 'चमची' कहना शुरू कर दिया. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: जीशान कादरी के बाद इस हफ्ते होगा मिड वीक एलिमिनेशन, ये चार कंटेस्टेंट्स होंगे नॉमिनेट

ये भी पढ़ें- मालती चाहर पर तान्या के भाई ने कसा तंज, अमाल की फोटो पर किस करने के आरोप को लेकर कह डाली ये बता

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi amaal malik farhana bhatt bigg boss 19 news Bigg Boss 19 New Promo Bigg Boss 19: bigg boss 19 House
Advertisment