/newsnation/media/media_files/2025/11/05/bigg-boss-19-updates-amaal-malik-says-tanya-set-fake-narrative-exposed-in-ration-task-kunickaa-abhis-2-2025-11-05-13-55-25.jpg)
Amaal Malik / Tanya Mittal Photograph: (Jio hotstar)
Bigg Boss 19 Updates: टीवी का चर्चित शो बिग बॉस 19 अपने फिनाले के नजदीक है. वहीं, मेकर्स दर्शकों को शो में फुल एंटरटेनमेंट देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें बिग बॉस घरवालों से राशन टास्क करवाते दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में टास्क के बाद तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और अमाल मलिक (Amaal Malik) के बीच बहस, तो कुनिका और अभिषेक में जबरदस्त तनातनी देखने को मिली.
तान्या के लिए अमाल ने कही ये बात
नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सभी घरवालों को एक्टिविटी एरिया में बुलाया जाता है, जहां राशन टास्क के दौरान कंटेस्टंट्स को कुछ ब्लैंक स्पेस भरने होते हैं. वहीं, अमाल मालिक की बारी आने पर वो तान्या मित्तल की फोटो के आगे 'बड़ी सच्ची है' लिखते हैं. इसके बाद माहौल बदल जाता है और अमाल तान्या पर कमेंट करते हुए कहते हैं- 'मुझे ये स्टेटमेंट टॉन्टिंग वे में अच्छा लगा, मुझे नहीं लगता कि आप सच्चे और अच्छे इंसान हो. आपका इतना हो प्रोपेगेंडा फैला है, सच्चाई का, अच्छाई का, मुझे बिलकुल लगता है कि आपने झूठ फैलाया है. शायद मेरे साथ सच्ची दोस्ती निभाई है या एक्टिंग किया, नहीं पता.' इस पर तान्या जवाब देती हैं- ' सही देख रहा हैं ना? बिलकुल सच्ची नहीं लगी कभी तुझे?' जिस पर अमाल कहते हैं, नहीं अब तो नहीं लग रही, अब तो हर चीज पर डाउट जाने लगा है.' इसके बाद तान्या गार्डन एरिया में रोती हुई नजर आई.
कुनिका ने अभिषेक को कहा चमचा
वहीं, दूसरे प्रोमो में राशन टास्क के दौरान कुनिका (Kunickaa Sadanand) ने अभिषेक बजाजा (Abhishek Bajaj) की फोटो लगाकर लिखा- 'चमचा बुलाना चाहिए'. इस पर अभिषेक ने कहा- 'आंटी जलती हैं.' तो एक्ट्रेस चिढ़ कर कहती हैं, 'अरे चुप कर चमचे, अपनी मालकिन अशनूर को बोलने दे.' जिसके बाद कुनिका और अभिषेक में जमकर बहस होती हैं. कुनिका ऐज कार्ड खेलते हुए अभिषेक को खरी-खोटी सुनाती हैं. वहीं, प्रोमो देख फैंस भी अपकमिंग एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'इसको काटेंगे रुक, कुत्ता बना देंगे' अमाल ने तान्या की लिए उगला जहर, वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us