Bigg Boss 19: सुरेश रैना से चहल तक, मालती के सपोर्ट में उतरे क्रिकेटर्स, इन 14 लोगों ने की वोट की अपील

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले, दीपक चाहर की बहन मालती चाहर के लिए 14 क्रिकेटरों ने वोटिंग अपील की है. चलिए जानते हैं, लिस्ट में किस-किसका नाम है.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले, दीपक चाहर की बहन मालती चाहर के लिए 14 क्रिकेटरों ने वोटिंग अपील की है. चलिए जानते हैं, लिस्ट में किस-किसका नाम है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Malti Chahar

Malti Chahar Photograph: (Malti Chahar-Suresh Raina-Yuzvendra (Instagram))

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में शो में काफी ड्रामा और लड़ाई देखने को मिल रही है. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं. सभी को उनके फैंस और घर वालों बाहर से सपोर्ट कर रहे हैं और वोटिंग की अपील कर रहे हैं. इसमें वाइल्ड कार्ड के तौर पर आई क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती (Malti Chahar) का नाम भी शामिल है. ऐसे में सुरेश रैना समेत कई क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर मालती के लिए वोट मांगा है.

Advertisment

मालती को सपोर्ट करने पहुंचे थे दीपक

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में मालती चाहर की जब से एंट्री हुई थी, तब से ही उन्होंने घर में धमाल मचाकर रखा है. घर में वो हर किसी के साथ लड़ती और दूसरी और दोस्ती करती भी नजर आई. वहीं, मालती शो के टॉप कंटेस्टेंट्स को खूब परेशान करती भी दिखीं. वहीं, जब बिग बॉस का फैमिली वीक आया था तो दीपक चाहर (Deepak Chahar) मालती को सपोर्ट करने आए थे. दीपक ने सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया था, वहीं जिन लोगों ने मालती के खिलाफ बोला था, उन्हें दीपक ने सुनाया भी था.

इन 14 क्रिकेटर्स ने मालती के लिए मांगा वोट 

वहीं, अब इस हफ्ते मालती नॉमिनेटेड हैं और उन्हें  कई बड़े इंडियन क्रिकेटरों का मजबूत सपोर्ट मिल रहा है. बीबी तक ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि, सुरेश रैना से लेकर अम्बाती रायडू, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, नमन धीर, वेंकटेश अय्यर, उमरान मलिक, दीपक हूडा, खलील अहमद, रवि बिश्नोई और आकाश चोपड़ा जैसे 14 क्रिकेटर्स ने ने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट करके मालती चाहर के लिए वोट अपील की है.

ये भी पढ़ें- 'हाथ उठता है तेरा?' टिकट टू फिनाले की लड़ाई में तान्या प्रणित और फरहाना में छिड़ी जंग

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Finalist Reveal: टिकट टू फिनाले टास्क का विनर बना घर का नया कैप्टन, ऐसे हुई एंट्री पक्की

Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Updates
Advertisment