/newsnation/media/media_files/2025/11/26/bigg-boss-19-updates-tanya-mittal-pranit-more-and-farhana-bhatt-got-into-fight-2025-11-26-15-20-15.jpg)
Bigg Boss 19 Updates: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Updates: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड में माहौल और भी गरमाता नजर आने वाला है. फिनाले करीब है और घरवालों की चिंता अब साफ दिखने लगी है. टिकट टू फिनाले की रेस में सभी कंटेस्टेंट अपनी-अपनी स्ट्रैटेजी के साथ भिड़े हुए हैं, लेकिन इसी बीच घर में ताजगी से ज्यादा तकरार बढ़ती दिख रही है. नए प्रोमो में साफ दिखता है कि जैसे ही टास्क शुरू होता है, तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच तेज बहस हो जाती है, जिससे घर का टेंशन एकदम हाई हो जाता है. इसके अलावा, एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें तान्या और फरहाना भट्ट को प्रणित मोरे से जोरदार भिड़ते देखा जा सकता है और इस पूरे हंगामे में प्रणित भी दोनों को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
प्रणित और तान्या की जबरदस्त बहस
प्रोमो में तान्या और प्रणित कि कहा सुनी अचानक बढ़ जाती है और बात इतनी बिगड़ जाती है कि फरहाना भी इस झगड़े में कूद पड़ती हैं. जैसे ही फरहाना बहस में शामिल होती हैं, प्रणित उनका भी मज़ाक उड़ाना शुरू कर देते हैं और लड़ाई और भड़क जाती है. दरअसल तान्या कहती हैं, तुझ से बात कर रही हूं, खुशकिस्मती है तेरी ये समझ. इस पर प्रणित जवाब देते हैं कि, खुशकिस्मती है, मैं तो तेरे से बात करने ही आया था इधर न! जिसके बाद फरहाना भट्ट तान्या को बोलती हैं, तान्या हाथ उठता है तेरा?
'तू ने देखी है अपनी शक्ल'
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती है, जी हां, फरहाना के बोले ने बाद प्रणित फरहाना को ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्टेड कह देते हैं, कहते हैं कि देखो आ गई सपोर्ट सिस्टम, जिसके बाद फरहाना प्रणित से कहती हैं कि इंसान वाली शक्ल बनाकर बात किया कर, जिसके बाद प्रणित को गुस्सा आता है और फरहाना की शक्ल पर कमेंट करते हुए कहती हैं, तू ने देखी है अपनी शक्ल, रोज मेकअप करके आना पड़ता है तेरे को. फिर तान्या कहती हैं प्रणित कम बोल, नहीं जम रहा है तुझ जैसे को जवाब नहीं देना पड़े, नहीं तो तू रोता फिरेगा कहीं न कहीं. इसके बाद प्रणित तान्या का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि उन्हें तान्या से डर लग रहा है. वहीं, प्रोमो को देखा ये पता चल रहा है कि आने वाला एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है.
ये भी पढ़ें: December OTT धमाल: 'मिसेज देशपांडे' से 'एक दीवाने की दीवानियत' तक ये 5 फिल्में और सीरीज करेंगी फुल एंटरटेन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us