Bigg Boss 19: प्रणित मोरे के बाद कौन होगा घर से बेघर? इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे हेल्थ इश्यू की वजह से घर से बाहर हो गए हैं. इस बीच अब इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है.

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे हेल्थ इश्यू की वजह से घर से बाहर हो गए हैं. इस बीच अब इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg Boss 19 (27)

Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar)

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, घर से एक-एक करके कंटेस्टेंट्स बाहर होते जा रहे हैं. इस हफ्ते शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला. दरअसल, प्रणित मोरे (Pranit More) अपने हेल्थ इश्यू की वजह से घर से बाहर हो गए हैं.  इस बीच अब इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि इस वीक किस-किस पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है?

Advertisment

क्या शो में वापस आएंगे प्रणित?

बिग बॉस सीजन 19 से प्रणित मोरे डेंगू के कारण बाहर हो गए हैं. ऐसे में विकेंड का वार में कोई और एलिमिनेट नहीं हुआ.  सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में बताया कि प्रणित की मेडिकल रिपोर्ट्स डॉक्टर्स ने दिए हैं और दुर्भाग्यवश उन्हें मेडिकल अटेंशन के लिए घर से बाहर आना पड़ेगा.  वहीं, बाहर आते ही प्रणित की टीम ने बयान जारी कर बताया है कि उनकी हेल्थ ठीक है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि वो  जल्द ठीक होकर शो में कमबैक कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर कोई कंफर्म खबर सामने नहीं आई है. 

कौन होगा इस हफ्ते बेघर?

वहीं, अब शो के अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा. जिसमें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए  पांच लोग नॉमिनेट हो गए हैं. इस बार फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेट हुए हैं. अब इन पांचों में से कौन एविक्ट होगा, ये जल्द ही मालूम चल जाएगा. वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस को लेकर ये खबर भी आ रही है कि घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं, अरबाज पटेल होंगे जिन्हें हाल ही में राइज एंड फॉल में देखा गया था. फिलहाल मेकर्स की ओर से कंफर्म नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में जन्मा वो एक्टर, जिसकी 4 पीढियां कर रही बॉलीवुड पर राज, पैसे उधार लेकर बना था सुपरस्टार

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Pankaj Tripathi की मां ने एक्टर की पत्नी को कभी नहीं दिया बहू का दर्जा, गांव से आते वक्त नजरें नहीं मिलाते थे एक्टर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi gaurav khanna malti chahar Ashnoor Kaur मनोरंजन न्यूज़ Pranit More Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Contestants bigg boss 19 House abhishek bajaj Bigg Boss 19 eviction
Advertisment