/newsnation/media/media_files/2025/11/03/bigg-boss-19-27-2025-11-03-10-24-25.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar)
Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, घर से एक-एक करके कंटेस्टेंट्स बाहर होते जा रहे हैं. इस हफ्ते शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला. दरअसल, प्रणित मोरे (Pranit More) अपने हेल्थ इश्यू की वजह से घर से बाहर हो गए हैं. इस बीच अब इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि इस वीक किस-किस पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है?
क्या शो में वापस आएंगे प्रणित?
Pranit was no one’s first priority earlier, but from last week onwards, the way #MaltiChahar stood by him — and how upset she got — says it all.
— Meeskees (@Hritik_oo7) November 2, 2025
He’s become her first priority now ❤️
Get well soon, Pranit 🙏#PranitMore#PranitKiPaltanpic.twitter.com/pBqWJE4nqd
बिग बॉस सीजन 19 से प्रणित मोरे डेंगू के कारण बाहर हो गए हैं. ऐसे में विकेंड का वार में कोई और एलिमिनेट नहीं हुआ. सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में बताया कि प्रणित की मेडिकल रिपोर्ट्स डॉक्टर्स ने दिए हैं और दुर्भाग्यवश उन्हें मेडिकल अटेंशन के लिए घर से बाहर आना पड़ेगा. वहीं, बाहर आते ही प्रणित की टीम ने बयान जारी कर बताया है कि उनकी हेल्थ ठीक है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि वो जल्द ठीक होकर शो में कमबैक कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर कोई कंफर्म खबर सामने नहीं आई है.
कौन होगा इस हफ्ते बेघर?
🚨 Nominated Contestants for this week
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 2, 2025
☆ Farrhana Bhatt
☆ Gaurav Khanna
☆ Neelam Giri
☆ Abhishek Bajaj
☆ Ashnoor Kaur
Comments - who will EVICT?
वहीं, अब शो के अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा. जिसमें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए पांच लोग नॉमिनेट हो गए हैं. इस बार फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेट हुए हैं. अब इन पांचों में से कौन एविक्ट होगा, ये जल्द ही मालूम चल जाएगा. वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस को लेकर ये खबर भी आ रही है कि घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं, अरबाज पटेल होंगे जिन्हें हाल ही में राइज एंड फॉल में देखा गया था. फिलहाल मेकर्स की ओर से कंफर्म नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में जन्मा वो एक्टर, जिसकी 4 पीढियां कर रही बॉलीवुड पर राज, पैसे उधार लेकर बना था सुपरस्टार
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Pankaj Tripathi की मां ने एक्टर की पत्नी को कभी नहीं दिया बहू का दर्जा, गांव से आते वक्त नजरें नहीं मिलाते थे एक्टर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us