Bigg Boss 19: जिन्हें टॉप 5 में समझ रहे थे फैंस, वो एक साथ हुए आउट? इस बार होगा शॉकिंग डबल एविक्शन

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. इस हफ्ते घर से शॉकिंग डबल एविक्शन होने वाला है.

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. इस हफ्ते घर से शॉकिंग डबल एविक्शन होने वाला है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar/Colorstv)

Bigg Boss 19 Double Eviction: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो अब धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बड़ रहा है और एक-एख करके घरवाले एविक्ट हो रहे हैं. वहीं, लेटेस्ट एपिसोड में  प्रणित मोरे की घर में वापसी हो गई है.  लेकिन इसी बीच अब शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि इस बार वीकेंड का वार में एक नहीं बल्कि डबल एविक्शन होने जा रहा है. चलिए जानते हैं, कौन होने वाला है घर से बेघर?

Advertisment

इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन

बिग बॉस के इस सीजन में कई ऐसे एविक्शन हुए है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इनमें से एक डबल एविक्शन बसीर अली और नेहल का था. उन दोनों के बाहर होने से फैंस का कहना था कि शो के टॉप कंटेस्टेंट्स को मेकर्स ने निकाल दिया. वहीं, शो से बाहर आने के बाद बसीर ने भी कहा था कि उन्हें कम वोट की वजह से नहीं निकाला गया. वहीं, अब इस विकेंड भी दो शॉकिंग एलिमिनेशन की खबर सामने आ रही है. बता दें, इस हफ्ते फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेट हुए थे. 

घर से बाहर होंगे ये 2 कंटेस्टेंट

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 Photograph: (@BiggBoss_Tak (X))

बिग बॉस के फैन पेज ‘बीबी तक’ के अनुसार इस हफ्ते 5 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से पहली नीलम गिरी (Neelam Giri)की घर से विदाई होने जा रही है. वहीं, उनके अलावा अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) भी घर से बाहर होने वाले हैं. इस वीकेंड का वार में सलमान खान दोनों के एविक्शन की घोषणा करते नजर आएंगे. वहीं, जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर सामने आई, दर्शकों ने अपना गुस्सा निकालने शुरू कर दिया और मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अभिषेक जैसे टॉप कंटेस्टेंट को घर से निकालना बेहद शॉकिंग है. अब देखने होगा कि शो में आगे क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने खोली तान्या मित्तल की पोल, अभिषेक बजाज पर भी फूटा गुस्सा

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 बिग बॉस में छाया डर का माहौल, आखिर घर में ऐसा कौन आया, जिसकी वजह से चिल्लाए मृदुल-अशनूर

abhishek bajaj Neelam Giri bigg boss 19 news Bigg Boss 19
Advertisment