Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने खोली तान्या मित्तल की पोल, अभिषेक बजाज पर भी फूटा गुस्सा

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: आने वाला वीकेंड का वार एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और खुलासों से भरपूर रहने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान घरवालों को रियलिटी चेक देते नजर आएंगे.

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: आने वाला वीकेंड का वार एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और खुलासों से भरपूर रहने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान घरवालों को रियलिटी चेक देते नजर आएंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Salman Khan exposes Tanya Mittal also gets angry at Abhishek Bajaj

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ का आने वाला वीकेंड का वार एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और खुलासों से भरपूर रहने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान घरवालों को रियलिटी चेक देते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एपिसोड में सलमान दो कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल और अभिषेक बजाज पर खास तौर से नाराज नजर आने वाले हैं.

Advertisment

वीकेंड का वार का इंतजार

दर्शकों के साथ-साथ घर के अंदर भी सभी को वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार रहता है. यही वो वक्त होता है जब घरवालों के नकली चेहरे और चालें सामने आती हैं. इस बार भी सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स की पोल खोलते दिखेंगे और बताएंगे कि कौन किसके पीछे क्या बातें कर रहा है.

तान्या मित्तल की चुगली का खुलासा

‘फिल्म विंडो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एपिसोड में सलमान खान घरवालों को पॉपकॉर्न देते हुए कहते हैं, 'चलो, आज कुछ दिलचस्प देखते हैं.' इसके बाद स्क्रीन पर एक वीडियो क्लिप चलाया जाता है, जिसमें तान्या मित्तल अपने साथी कंटेस्टेंट्स अमल से लेकर अशनूर तक के बारे में बातें करती नजर आती हैं. ये देखकर सभी घरवाले चौंक जाते हैं, जबकि तान्या खुद हैरान रह जाती हैं.

इसके बाद सलमान उनसे सवाल करते हैं, 'क्या तुम्हें नहीं लगता कि तुम गलत थीं?' तान्या ने अपना बचाव करने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने उनकी एक न सुनी. इस दौरान बाकी घरवाले तान्या के फुटेज देखकर हंसते और मजे लेते दिखे.

घर में बढ़ा तनाव

इस क्लिप के बाद घर के अंदर माहौल गरमा गया है. कुछ लोग इस खुलासे पर मुस्कुराते नजर आए, जबकि जिनके बारे में तान्या ने बातें की थीं, वो उनसे भिड़ने के लिए तैयार दिखे. माना जा रहा है कि यह एपिसोड इस सीजन के सबसे हाई-वोल्टेज ड्रामा वाले एपिसोड्स में से एक साबित हो सकता है.

अभिषेक बजाज पर सलमान का गुस्सा

तान्या के अलावा, इस बार सलमान अभिषेक बजाज पर भी भड़कते दिखे. उन्होंने कहा, 'दरवाजा खुला रखकर अशनूर से बात क्यों कर रहे हो? गौरव ने भी तुम्हें समझाया था, लेकिन तुम बहस और जिद करते हो. घर में लोग बीमार हैं और तुम फिर भी नहीं मानते.'

गौरव खन्ना की तारीफ

सलमान ने इस बार गौरव खन्ना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'गौरव, तुमने कमाल का कंट्रोल दिखाया है. अगर कोई मेरे करियर पर उंगली उठाता, तो पता नहीं मैं क्या करता.' वहीं, सलमान ने फरहाना और तान्या को फटकार लगाई कि उन्होंने प्रणित की बीमारी के बाद घर वापसी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. सलमान ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'ये कैसा व्यवहार है? कोई बीमार होकर लौटता है और आप कहती हैं  ‘ओह, उनके गिरोह में एक और जुड़ गया!'

वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन और स्टार गेस्ट्स

इस बार का वीकेंड का वार खास बनने वाला है क्योंकि शो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 2025 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न भी मनाया जाएगा. इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा, साथ ही इंडस्ट्रियलिस्ट गजल अलघ गेस्ट बनकर आएंगी. इसके अलावा, अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर. माधवन और मिजान जाफरी अपनी आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: 'मेरी जिंदगी के पीछे पड़े हैं', Somy Ali ने फिर लगाए Salman Khan पर गंभीर आरोप, वीडियो शेयर सुनाई आपबीती

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo Salman Khan Bigg Boss 19
Advertisment