/newsnation/media/media_files/2025/11/07/somy-ali-reveals-shocking-details-about-salman-khan-actress-share-video-bhaijan-threatened-her-2025-11-07-21-51-51.jpg)
Somy Ali Reveals Shocking Details About Salman Khan
Somy Ali Reveals Shocking Details About Salman Khan: सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली ने एक बार फिर सुपरस्टार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जी हां, उन्होंने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो में दावा किया है कि सलमान खान अब भी उन्हें परेशान कर रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं. सोमी का कहना है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी सलमान ने उन्हें अकेला छोड़ना बंद नहीं किया है.
'सलमान मुझे 2025 में भी बुली कर रहे हैं'
अपने वीडियो में सोमी ने कहा कि उनके एनजीओ ‘नो मोर टीयर्स’ को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि सलमान खान ने अनजान नंबर से उन्हें फोन कर धमकी दी है. सोमी के मुताबिक, 'सलमान ने कहा कि अगर मैंने उनके बारे में कुछ भी बोला तो वह मेरे खिलाफ कदम उठाएंगे. उन्होंने ऐसा किया भी- मुझे बॉलीवुड से बॉयकॉट कराया. इंडस्ट्री में मेरे सभी दोस्त मुझसे दूर हो गए हैं, और अब वह हॉलीवुड में भी मेरे खिलाफ काम कर रहे हैं.' सोमी ने आगे कहा, 'सलमान की रेटिंग और टीआरपी सब झूठी हैं. उसने सब कुछ खो दिया है, फिर भी मुझे अकेला नहीं छोड़ रहा.'
'सलमान ने किया चीट, अब भी कर रहे हैं परेशान'
सोमी अली ने बताया कि उन्होंने 1998 में सलमान से रिश्ता तोड़ लिया था क्योंकि उन्होंने उन्हें धोखा दिया था. लेकिन उनका कहना है कि अब 2025 में भी सलमान उन्हें हैरेस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'सलमान दुबई में मेरी सौतेली बहन और भांजे से मिल रहे हैं. यह वो इसलिए नहीं कर रहे कि उन्हें उनकी परवाह है, बल्कि मेरी फीलिंग्स को चोट पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई में पहले ही मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे.'
'वो मेरे बारे में झूठ फैला रहे हैं'
सोमी ने आरोप लगाया कि सलमान इंडस्ट्री में उनके बारे में गलत बातें फैला रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी बेस्ट फ्रेंड ने बताया कि सलमान सबको कहते हैं कि मैं पागल हो गई हूं और अपनी हदें भूल चुकी हूं. वो मेरे बारे में झूठ फैला रहे हैं. इस दुनिया में कई लोग शैतान हैं.'
पहले भी लगाए थे मारपीट और टॉर्चर के आरोप
गौरतलब है कि 90 के दशक में सोमी अली और सलमान खान करीब आठ साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. ब्रेकअप के बाद सोमी कई बार सलमान पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगा चुकी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि सलमान ने गुस्से में उन पर बोतल फेंकी थी और उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया था. वहीं, अब तक सलमान खान या उनकी टीम की तरफ से सोमी अली के इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: 'उसने मेरा मुंह पकड़ा', Mouni Roy के साथ एक आदमी ने की थी गंदी हरकत, एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us