'उसने मेरा मुंह पकड़ा', Mouni Roy के साथ एक आदमी ने की थी गंदी हरकत, एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली बात

Mouni Roy Shocking Incident: एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में अपने शुरुआती करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया है. उन्होंने बताया कि उनके साथ एक शख्स ने बदतमीजी करने की कोशिश की थी.

Mouni Roy Shocking Incident: एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में अपने शुरुआती करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया है. उन्होंने बताया कि उनके साथ एक शख्स ने बदतमीजी करने की कोशिश की थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mouni Roy revealed shocking thing a man did dirty things to her when she 21

Mouni Roy Shocking Incident

Mouni Roy Shocking Incident: टीवी से लेकर फिल्मों और ओटीटी तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में अपने शुरुआती करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया है. जी हां, अपूर्व मुखीजा के शो में शामिल हुई मौनी ने बताया कि जब वो सिर्फ 21 साल की थीं, तब एक शख्स ने नरेशन के दौरान उनके साथ ओछी हरकत की थी. उस घटना ने उन्हें लंबे समय तक सदमे और डर में रखा. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'कास्टिंग काउच नहीं, लेकिन बदतमीजी हुई थी'

शो में जब मौनी से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने करियर के दौरान कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने कहा, 'कास्टिंग काउच तो नहीं हुआ, लेकिन बदतमीज़ी हुई थी.' मौनी ने बताया, 'मैं 21-22 साल की थी. मैं एक ऑफिस में गई थी, जहां कुछ लोग मौजूद थे और मुझे नरेशन दिया जा रहा था. नरेशन के दौरान एक सीन आया, जिसमें लड़की स्विमिंग पूल में गिर जाती है, बेहोश हो जाती है, और हीरो उसे बाहर निकालकर उसके मुंह से मुंह में सांस देकर होश में लाता है. अचानक उस शख्स ने मेरा चेहरा पकड़ लिया और मुझे वही सीन करके दिखाने लगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उस वक्त समझ ही नहीं आया कि मेरे साथ क्या हो रहा है. मैं कांपने लगी और तुरंत नीचे भाग गई. सच में, मैं काफी देर तक डरी रही.'

मौनी रॉय का एक्टिंग सफर

मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज में हिस्सा लिया. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली टीवी के पौराणिक शो ‘देवों के देव... महादेव’ से, जिसमें उन्होंने देवी सती की भूमिका निभाई थी. इसके बाद सुपरनैचुरल सीरीज ‘नागिन’ और उसके सीक्वल में शिवन्या का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में लोकप्रियता हासिल की. यह शो भारतीय टेलीविजन के सबसे ज्यादा टीआरपी वाले कार्यक्रमों में शामिल रहा.

फिल्मों और वेब सीरीज में दमदार सफर

मौनी ने 2018 में अक्षय कुमार के साथ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वो ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’, ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’, ‘ब्लैकआउट’, ‘वेद’, ‘एलएसडी 2’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. इसके अलावा, मौनी ने ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखा और ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ से अपनी वेब सीरीज जर्नी शुरू की. हाल ही में वो इमरान हाशमी के साथ ‘शोटाइम’ में भी दिखाई दीं.

ये भी पढ़ें: Family Man 3 Trailer: फैमिली मैन बना ‘मोस्ट वॉन्टेड मैन’, मनोज बाजपेयी की सीरीज में नए किरदारों ने लगाया एक्शन का जबरदस्त तड़का

Mouni Roy Shocking Incident Mouni Roy controversy Mouni Roy
Advertisment