/newsnation/media/media_files/2025/11/07/family-man-3-trailer-release-prime-video-manoj-bajpayee-jaideep-ahlawat-nirmat-kaur-2025-11-07-19-18-29.jpg)
Family Man 3 Trailer
Family Man 3 Trailer: मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन अब दर्शकों के सामने आने को तैयार है. जी हां, लंबे इंतजार के बाद इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. पुराने किरदारों की वापसी के साथ इस बार कुछ नए चेहरे भी शामिल हुए हैं, जो कहानी में एक्शन और रोमांच का तड़का लगाने वाले हैं. तो चलिए आपको इसके ट्रेलर के बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं.
श्रीकांत तिवारी की डार्क कॉमेडी और फैमिली ड्रामा
ट्रेलर की शुरुआत में मनोज बाजपेयी उर्फ श्रीकांत तिवारी अपने बेटे से एक सीक्रेट शेयर करते नजर आते हैं. वह बताते हैं कि वे एक एजेंट हैं, लेकिन उनका बेटा उन्हें मजाक में ‘ट्रैवल एजेंट’ समझ लेता है. यहां भी मनोज बाजपेयी की सिग्नेचर डार्क कॉमेडी झलकती है. जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, श्रीकांत की फैमिली की झलक और उनके निजी जीवन की झंझटें भी सामने आती हैं.
फैमिली मैन बना ‘मोस्ट वॉन्टेड मैन’
पहले दो सीजनों की तरह इस बार भी श्रीकांत तिवारी के साथ उनके साथी जेके तलपड़े (शारिब हाशमी) दिखाई दे रहे हैं. दोनों की जोड़ी एक बार फिर बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाती है. हालांकि, इस बार कहानी में ट्विस्ट यह है कि श्रीकांत देश की सुरक्षा करते-करते खुद ही पुलिस के निशाने पर आ जाते हैं. देश के दुश्मनों से जूझते-जूझते वह ‘मोस्ट वॉन्टेड मैन’ बन जाते हैं.
जयदीप अहलावत बने नए विलेन, निमरत कौर की एंट्री
इस सीजन में नया धमाका लेकर आए हैं जयदीप अहलावत, जो एक स्टाइलिश और खतरनाक ड्रग स्मगलर के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके लंबे बालों वाला लुक और डार्क अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा इस बार निमरत कौर की एंट्री भी सीरीज में नई ऊर्जा भरती है. ट्रेलर से साफ है कि श्रीकांत तिवारी को इस बार अपने परिवार और देश, दोनों की रक्षा दो बड़े दुश्मनों से करनी होगी.
रिलीज डेट और स्टार कास्ट
‘द फैमिली मैन 3’ को राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, जयदीप अहलावत और निमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह सीरीज 21 नवंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. ट्रेलर देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार ‘द फैमिली मैन 3’ दर्शकों को डबल एक्शन, डबल ह्यूमर और डबल ड्रामा का मजा देने वाली है.
ये भी पढ़ें: Dipika Kakar को कैसे हुआ कैंसर? एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर की बात, सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us