/newsnation/media/media_files/2025/11/07/dipika-kakkar-openly-tells-about-her-cancer-treatment-journey-in-bharti-singh-and-harsh-limbachiyaa-2025-11-07-17-13-34.jpg)
Dipika kakkar Photograph: (Youtube / Bharti TV)
Dipika Kakar On Her Cancer Journey:टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रही हैं. जी हां, एक्ट्रेस को कुछ समय पहले ही स्टेज 2 लिवर कैंसर के बारे में पता चला था. दीपिका को पहले ट्यूमर हुआ था वो टेनिस बॉल साइज का था, बाद में उसमें कैंसर के सेल्स मिले थे. इसी वजह से दीपिका की सर्जरी भी हुई थी. वहीं, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में दीपिका ने लिवर कैंसर की जर्नी को लेकर बात की है.
'रिपोर्ट का इंतजार करना बहुत डरावना होता है'
आपको बता दें कि हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो में दीपिका ने कहा कि, 'प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका को बहुत दर्द का सामना करना पड़ा था, लेकिन वो उस दर्द को इग्नोर कर रही थी. हालांकि, डिलीवरी के बाद पता चला कि मामला बहुत सीरियस है और उन्हें कैंसर है.' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनके पति शोएब के बिना वो कोई टेस्ट नहीं करवा सकती. दीपिका ने कहा, 'शोएब इब्राहिम ने टेस्ट के बारे में लेटेस्ट व्लॉग में जिक्र किया था कि टेस्ट कि रिपोर्ट का इंतजार करना उनके लिए बहुत ही ज्यादा डरावना होता है. कैंसर है की नहीं ये पता करने के लिए पहले बहुत सारे टेस्ट करवाए जाते हैं, फिर उसके बाद ये पता करना होता है की कैंसर आपकी बॉडी में कहां-कहां फैला हुआ है.'
दीपिका ने आगे बात करते हुए कहा, 'अलहम्दुलिल्लाह, मेरा कैंसर सिर्फ मेरे ट्यूमर में था. पिछली बार जब हमने टेस्ट किया तो कहीं और बॉडी में कैंसर के सेल्स नहीं थे. लिवर का 22 प्रतिशत हिस्सा काटकर निकाला गया, मतलब 11 सेंटीमीटर का ऐसा बड़ा टुकड़ा था. उसके साथ ट्यूमर निकल गया, कैंसर निकल गया. ट्यूमर मार्कर टेस्ट भी हम करते रहे हैं, वो टेस्ट भी सही आ रहे हैं. लेकिन एक होता है न की अभी मैं ओरल टारगेटेड थेरेपी पर हूं, जो कीमो की तरह होती है और दो साल तक चलेगी. इस दौरान हमें लगातार स्कैन करवाने होंगे ताकि पता चलता रहे की कैंसर दोबारा तो नहीं आया.
कैसे हो गया दीपिका को कैंसर?
जब दीपिका से ये सवाल पूछा गया कि वो तो न स्मोक करती हैं, न शराब पीती हैं, तो फिर कैंसर कैसे हुआ, तो दीपिका बोली, सच कहु तो डॉक्टरों के पास भी इसका जवाब नहीं है. दीपिका ने कहा, 'कोई न कोई जहरीली चीज शरीर में गई होगी, पर क्या थी, ये सिर्फ अल्लाह ही जानता है. मैंने कभी ड्रिंक या स्मोक नहीं किया, बस कभी-कभी बाहर का खाना खा लेती हूं. कभी-कभी चीजे बिना वजह भी हो जाती हैं.'
दीपिका ने बताया कि उन्हें शुरुआत में बस गॉल ब्लैडर जैसा दर्द महसूस होता था, जो काफी समय से पेरशान कर रहा था. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब मैंने रुहान को कंसीव किया, तो सारे टेस्ट प्रेग्नेंसी से जुड़े होते थे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट सब नार्मल आते थे, तो लगा सब ठीक है. कभी कभी दर्द होता, डॉक्टर कहते एसिडिटी होगी. दवा ली, ठीक हो गया. फिर भूल गई. लेकिन बाद में दर्द बहुत बढ़ गया, दोनों तरफ होने लगा, तब मैंने शोएब से कहा कि अब एक बार ब्लड टेस्ट करवा लेते हैं और डॉक्टर को दिखा देते हैं.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 बिग बॉस में छाया डर का माहौल, आखिर घर में ऐसा कौन आया, जिसकी वजह से चिल्लाए मृदुल-अशनूर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us