/newsnation/media/media_files/2025/09/08/bigg-boss-19-10-2025-09-08-11-15-23.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (Social Media X)
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हर दिन भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है. दो हफ्ते बीच चुके हैं और घर से अभी तक कोई भी बाहर नहीं निकला है, यहां तक कि एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) की भी एंट्री हो चुकी है. अब घर के अंदर 16 नहीं बल्कि 17 कंटेस्टेंट्स हो गए हैं. इन सबके बीच अब अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है. जिसमें बिग बॉस अलग ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं. वहीं, घर ने नॉमिनेटे होने के लिए इस बार 4 सदस्यों का नाम सामने आया है. चलिए जानते हैं, घर से इस हफ्ते कौन बेघर हो सकता है.
जोड़ियों में बटेंगे घरवाले
oh so they spewed such vile shit and she still managed to win, MY GIRL IS GIVING MAIN CHARACTER DIVA ENERGY AND IM HERE FOR IT #FarrhanaBhatt#BiggBoss19
— lee (@swiftvrsism) September 7, 2025
pic.twitter.com/0UT3UH8Xb6
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के अपकमिंग एपोसड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा. जिसमें घरवालों को जोड़ियों में बांटा गया है. टास्क के दौरान लड़का स्कूटर पर बैठकर हॉर्न बजाता नजर आएगा तो लड़की घर के अंदर घंटी बजाएगी. इस टास्क को करते हुए दोनों को 19 मिनट गिनने हैं. जो भी कपल 19 मिनट गिनने के सबसे करीब होगा वो सुरक्षित हो जाएगा और बाकी की जोड़ी नॉमिनेट हो जाएगी. वहीं, बाकी लोग कंटेस्टेंट्स का ध्यान भटकाएंगे. शो का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें अशनूर और अभिषेक फराहान का ध्यान भटकाते नजर आ रहे हैं.
ये चार कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/08/bigg-boss-19-12-2025-09-08-11-32-58.jpg)
Nomination Task - to count 19 minutes
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 7, 2025
Round-1: Abhishek & Ashnoor
Round-2: Pranit & Farhana
Round-3: Awez & Nagma (directly nominated by BB due to Abhishek)
Round-4: Gaurav & Tanya
Round-5: Mridul & Natalia
Round-6: Neelam & Zeishan
Round-7: Kunickaa & Amaal
Guess which…
बिग बॉस के फैन पेज के अनुसार इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के लिए बिग बॉस ने लड़का और लड़की की जो जोड़ी बनाई है, उनमें अभिषेक के साथ अशनूर, प्रणित-फरहाना, आवेज-नगमा, गोरव-तान्या, नतालिया-मृदुल, नीलम-जीशान, कुनिका-अमाल शामिल हैं. इनमें से बेघर होने के लिए जो 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, वो नगमा मिराजकर, आवेज दरबार, नतालिया जानोसजेक और मृदुल तिवारी है. बता दें, अभी तक दो हफ्तों में एक भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है. दूसरे हफ्ते कुनिका सदानंद को कम वोट्स मिले थे, लेकिन उन्होंने अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए खुद को बचा लिया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इंफ्लुएंसर ने घुटनों के बल बैठकर किया प्यार का इजहार, गर्लफ्रेंड ने सरेआम कर दी 'Kiss'
जेल में डबल मर्डर करने वाले ने संजय दत्त की गर्दन पर रखा था उस्तरा, सहम गए थे एक्टर, सुनाया किस्सा