/newsnation/media/media_files/2025/09/06/bigg-boss-19-2025-09-06-10-48-46.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (Social Media X)
Bigg Boss 19: सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' को शुरू होते ही धमाल मचा रहा है. घर के अंदर खूब सारा ड्रामा, लड़ाई और झगड़ा देखने को मिल है. वहीं, किसी के बीच दोस्ती तो किसी के बीच दुश्मनी भी जमकर हो रही है. इन सबके बीच अब बीबी हाउस में रोमांस के बादल छा गए हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में घर में एक कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है. इतना ही नहीं, तरबूज से दिल बनाकार इस कंटेस्टेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. चलिए जानते हैं, कैसे घर में प्यार के फूल खिले.
गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
हम बात कर रहे हैं, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और डांसर आवेज दरबार (Awez DarbaR) की, जो बिग बॉस 19 के घर में नगमा मीराजकर (Nagma Mirajkar) संग अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में है. शो में आवेज ने कहा था कि वो रिश्ते को लेकर काफी डरा करते थे, क्योंकि उनकी पहली गर्लफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया था. ऐसे में वो नगमा के साथ अपना रिश्ता कंफर्म नहीं कर पाते थे. लेकिन अब बिग बॉस के घर में आवेज ने सरेआम सबके सामने नगमा को प्रपोज कर अपने दिल की बात कही. दरअसल, इस हफ्ते आवेज घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, ऐसे में उन्हें लगा कि अगर वो घर से बाहर जाएंगे तो उससे पहले नगमा को अपनी फीलिंग्स बताना चाहते थे.
These two are just too adorable together! ✨💖#AwezDarbar#nagmamirajakar#BiggBoss19 l #BB19pic.twitter.com/egRR2g0iX1
— Zehraak Bhai 🫡 (@MehraMagic) September 5, 2025
रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज
बिग बॉस-19 के घर में आवेज ने नगमा को प्रपोज करने के लिए खास तैयारी की. वो बुके लेकर आए और उन्होंने तरबूज को दिल के शेप में काटा. वहीं अशनूर नगमा के आंखों में पट्टी बांधी और उसे आवेज के सामने लेकर आई. फिर आवेज ने घुटनों के बल बैठकर नगमा को प्रपोज किया और आई लव यूं बोला. आवेज का प्रपोजल देखकर नगमा इमोशनल हो गई और उनकी आंखों में आंसू आ गए. नगमा ने आवेज को गले लगा लिया और गाल में किस भी किया. इस दौरान सभी घरवालों ने नगमा और आवेज को खूब चीयर किया. बता दें, दोनों इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले थे लेकिन बिग बॉस की वजह से उन्होंने शादी पोस्टपोन कर दी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: पहले फरहाना को गोद में उठाकर अभिषेक ने की ऐसी हरकत, फिर पैर छूकर मांगी माफी