/newsnation/media/media_files/2025/12/08/farrhana-bhatt-2025-12-08-14-49-07.jpg)
Farrhana Bhatt Photograph: (Farrhana Bhatt (Instagram))
Khatron Ke Khiladi 15: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को उसका विनर मिल गया है और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने इस साल ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं, अब बिग बॉस के बाद इसके कंटेस्टेंट्स की चारों ओर खूब र्चचा हो रही है. ऐसे में खबर आ रही है कि शो की एक हसीना को रोहित शट्टी (Rohit Shetty) का शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' (Khatron Ke Khiladi 15) ऑफर हुआ है. ऐसे में ये हसीना फिर से रियलिटी शो में अपनी किस्मत आजमाती नजर आ सकती हैं.
किसे हुआ खतरों के खिलाड़ी 15 ऑफर?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 19 की रनरअप फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) की, जो ट्रॉफी जीतने से एक कदम चूक गईं. लेकिन अब फरहाना एक बार फिर से रियलिटी शो में नजर आएंगी. जल्द ही वह रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' में स्टंट करती दिखेंगी. इस बारे में खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया. बिहग बॉस 19 से बाहर आने के बाद इंडिया फोरम संग बातचीत के दौरान फरहाना ने कहा कि वो अगला रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' करना चाहती हैं. फरहाना नेये भी बताया कि उन्हें शो का ऑफर भी मिला है और वह इस शो का हिस्सा बनना पसंद करेंगी.
ताइकोंडो चैंपियन रह चुकी हैं फरहाना
बता दें, फरहाना भट्ट जिस तरह से बिग बॉस 19 के में लड़ती और अपना स्टेंड लेती नजर आई है. वहीं, अब लोग उन्हें स्टंट करता देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं. बता दें, फरहाना एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक एथलेटिक भी रह चुकी है और पांच बार ताइकोंडो चैंपियन रही हैं. ऐसे में 'खतरों के खिलाड़ी 15' में फरहाना की एथलेटिक स्किल्स देखने को मिल सकती हैं. बता दें, फरहाना ही नहीं बिग बॉस 19 से तान्या मित्तल ने भी रोहित शेट्टी के शो में दिलचस्पी दिखाई है. वहीं, इनके अलावा कई अन्य कंटेस्टेंट भी स्टंट करते दिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Farrhana Bhatt Net Worth: 500 रुपये से की करियर की शुरुआत, करोड़ों की मालकिन हैं बिग बॉस 19 की रनरअप
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से पहले इस रियलिटी शो के भी विनर रह चुके हैं गौरव खन्ना, एक साल में जीती दो-दो ट्रॉफी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us