Farrhana Bhatt Net Worth: 500 रुपये से की करियर की शुरुआत, करोड़ों की मालकिन हैं बिग बॉस 19 की रनरअप

Farrhana Bhatt Net Worth: बिग बॉस 19 में आना और खुद की पहचान बनाना फरहाना भट्ट के लिए आसान नहीं था, चलिए जानते हैं उनके स्ट्रगल के बारे में-

Farrhana Bhatt Net Worth: बिग बॉस 19 में आना और खुद की पहचान बनाना फरहाना भट्ट के लिए आसान नहीं था, चलिए जानते हैं उनके स्ट्रगल के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
एडिट
New Update
Farrhana Bhatt

Farrhana Bhatt Photograph: (JioHotstar/Colors)

Farrhana Bhatt Net Worth: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम की और इसकी रनरअप  फरहाना भट्ट रहीं. जम्मू कश्मीर की फरहाना भट्ट जब शो में आई थी, तो पहले हफ्ते ही घर वालों से उन्हें वोट आउट कर दिया था. हालांकि मेकर्स को पता था कि वो शो में धमाल मचाएंगी, जिस वजह से उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया. वहीं, जy फरहाना वापस आई तो उन्होंने तहलका मचा दिया और उनके गेम को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था, चलिए जानते हैं उनके स्ट्रगल के बारे में- 

Advertisment

करियर की ऐसे की शुरुआत 

15 मार्च 1997 को श्रीनगर में जन्मी फरहाना एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. फरहाना की मां ने उनकी अकेले परवरिश की है. फरहाना ने खुद शो में बताया है कि वो बच्ची थीं जब उनके पिता उन्हें छोड़कर चले गए थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि फरहाना ने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 500 रुपये के पे चेक से की थी. जब वो 8वीं क्लास में थी तो उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और  धीरे-धीरे उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बना ली. फरहाना को पहला बड़ा मौका फिल्म ‘सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स’ से मिला था. इसके बाद उन्हें फिल्म  ‘लैला मजनू’ और ‘नोटबुक’ जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है.

फरहाना की नेटवर्थ?

अगर नेट वर्थ की बात करें तो खुद को पीस एक्टिविस्ट बताने वाली फरहाना भट्ट के पास लगभग 1.5 करोड़ से लेकर 3 करोड़ तक की संपत्ति (Farrhana Bhatt Networth) है. फरहाना इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं और उनके 9.73 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. बिग बॉस 19 के बाद ये तो साफ है कि फरहाना को इंडस्ट्री में काफी काम मिलने वाला है. अब देखना होगा कि वो शो कि विनर बन पाती हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- Gaurav Khanna Net Worth: लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं गौरव खन्ना, जानें बिग बॉस कंटेस्टेंट की नेटवर्थ

ये भी पढ़ें: किसी ने की खुदकुशी, तो किसी को आया हार्ट अटैक, ये हैं Bigg Boss के वो कंटेस्टेंट्स जो दुनिया को कह गए अलविदा

Bigg Boss 19 farrhana bhatt farrhana bhatt net worth
Advertisment