Bigg Boss 19: खुद अमाल के ऊपर बैठी नेहल, लेकिन सिंगर पर लगाया ये घिनौना आरोप, अब हो रही ट्रोल

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर का माहौल गर्माया हुआ है. नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर घिनौना आरोप लगाया है. जिसके बाद लोग उन्हें को ट्रोल कर रहे हैं.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर का माहौल गर्माया हुआ है. नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर घिनौना आरोप लगाया है. जिसके बाद लोग उन्हें को ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Photograph: (Social Media X)

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर का माहौल गर्माता जा रहा है. शो को तीन हफ्ते पूरे होने वाले हैं और घर में दोस्ती के साथ दुश्मनी भी देखने को मिल रही है. लेटेस्ट एपिसोड में घर में नए कैप्टन को लेकर टास्क देखने को मिल. इस दौरान बसीर अली (Baseer Ali) और अभीषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के बीच गंदी लड़ाई हुआ. लेकिन घर का माहौल तब गर्माया जब नेहल चुडासमा अमाल मलिक के ऊपर चढ़ गई और बाद में सिंगर पर ही आरोप लगाने लगी. 

अमाल के ऊपर चढ़ गई नेहल

Advertisment

दरअसल, कैप्टेंसी टास्क में नेहल चुडासमा  (Nehal Chudasama) को ब्लैक बोर्ड पर लिखना था और अमाल मलिक (Amaal Malik) डस्टर बने थे और उनके सिर पर एक हेलमेट था, जिससे अमाल को बोर्ड साफ करना था और कोशिश करनी थी कि नेहल कुछ लिख न पाएं. इस दौरान दोनों टास्क के बीच एक-दूसरे से भीड़ गए. इस दौरान नेहल अमाल के ऊपर तक चढ़ गई. लेकिन बाद में वो अमाल पर गलत तरह से छूने का इल्जाम लगाती दिखीं. इतना ही नहीं, नेहल ने पूरा घर सिर पर उठा लिया और खूब रोने भी लगी. 

अमाल ने मांगी माफी

इस टास्क के बाद अमाल ने नेहल से कई बार माफी मांगी, लेकिन नेहल रोती रही और उनकी बात नहीं सुनी. ये देखकर अमाल भी टूट गए. दूसरी तरफ अब सोशल मीडिया पर नेहल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो अमाल के ऊपर बैठी है. लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि वो अमाल के ऊपर बैठी और उसके ऊपर ही आरोप लगा रही हैं. कुछ लोग ये भी कह ये कि नेहल वूमन कार्ड खेल रही हैं. वहीं, अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा का घर का नया कैप्टन अमाल मलिक बन गए हैं. अब देखना होगा विकेंड का वार में इस मुद्दों को किस तरीके उठाया जाता है. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कैप्टेंसी के लिए आपस में भिड़े बसीर-अभीषेक, लेकिन कोई और ही ले गया बिग बॉस की सत्ता

ये भी पढ़ें- TRP List: स्मृति ईरानी का नहीं चला जादू, बिग बॉस 19 का भी बेड़ा गर्क, ये शो बना नंबर 1

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Nehal Chudasama amaal malik Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants bigg boss 19 news Bigg Boss 19:
Advertisment