/newsnation/media/media_files/2025/09/12/trp-list-6-2025-09-12-12-23-28.jpg)
TRP LIST Photograph: (Social Media)
TRP List: टीवी की दुनिया में कई सीरियल्स ऐसे हैं जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. कुछ शोज सालों से फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. तो कुछ ने आते ही धमाल मचा दिया है. ऐसे में हर हफ्ते टीवी शो के मेकर्स को टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है ताकि पता चल सके दर्शकों को कौन सा शो पसंद आ रहा है. इसी कड़ी में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है. चलिए जानते हैं, इस बार कौन सा शो नंबर 1 की पोजीशन पर है और कौन नीचे गिर गया है.
बिग बॉस 19 का नहीं चला जादू
सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19), इन दिनों हर ओर छाया हुआ है. लेकिन टीआरपी लिस्ट में ये टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया है. ये शो 12 नंबर पर है. टॉप 10 की पॉजीशन में शो शिव शक्ति तप त्याग (Shiv Shakti–Tap Tyaag Tandav) है. नंबर 9 की पॉजीशन मंगल लक्ष्मी (Mangal Laxmi) के पास है. आरती अंजलि अवस्थी (Aarti Anjali Awasthi)ने 8वें नंबर पर जगह बनाई है.सातवें नंबर पर वसुधा (Vasudha) है. छठे नंबर पर शो ‘उड़ने की आशा’ (Udne Ki Aasha) है.
इस शो को मिली नंबर 1 की पोजीशन
पांचवें नंबर पर 'तुम से तुम तक' (Tum se Tum Tak) है. चौथे नंबर पर क्योंकि सास भी कभी बहू है (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2), जिसकी टीआरपी गिर रही है. तीसरे नंबर पर जो शो इस हफ्ते रहा है, वह है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai). वहीं, दूसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं, एक बार फिर से रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' (Anupamaa)नंबर 1 की पॉजिशन पर कायम है.
ये भी पढ़ें- Mirai X Review: तेजा सज्जा की फिल्म ने मचाया धमाल, कहानी और विजुअल्स देख दर्शक दे रहे ऐसे रिव्यू