Bigg Boss 19: 'बहुद दर्दनाक था, दुख होता है', तलाक पर पहली बार नीलम गिरी का छलका दर्द

Neelam Giri on Divorce: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में नीलम गिरी ने पहली बार अपने तलाक पर बात की. भोजपुरी एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

Neelam Giri on Divorce: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में नीलम गिरी ने पहली बार अपने तलाक पर बात की. भोजपुरी एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Neelam Giri (1)

Neelam Giri Photograph: (jiohotstar)

Neelam Giri on Divorce: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. लेकिन इस सबके बीच अब घर में काफी इमोशनल माहौल देखने को मिलने वाला है. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें देखने को मिला है कि घर में कंटेस्टेंट्स की फैमिली ने उनके लिए चिट्ठी भेजी है. जिसे पढ़कर घर वाले  फूट-फूटकर रोने लगे. दूसरी और नीलम गिरी को लेकर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने बिग बॉस के घर में पहली बार अपने तलाक पर बात की है.

Advertisment

नीलम गिरी का छलका दर्द

दरअसल, हाल ही में नीलम गिरी (Neelam Giri) को घर में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) से अपने तलाक को लेकर बात करते देखा गया. पहले तो तान्या  नीलम से दिवाली के त्यौहार और परिवार में कौन-कौन हैं, इसे लेकर सवाल करती हैं, फिर वो उनसे शादी और तलाक से जुड़ सवाल करती हैं तो नीलम कहती हैं-  'उस रिश्ते में कभी खुशी का एक पल भी नहीं आया. अलग होने का फैसला आपसी सहमति से लिया गया, लेकिन इमोशनली ये बहुत दर्दनाक था. उससे शादी करना एक गलत फैसला था. इसके बारे में सोचकर भी मुझे दुख होता है.' नीलम ने इस दौरान ये भी बताया कि उनके पिता घर चलाने के लिए लकड़ी काटते थे और उन्होंने काफी मुश्किल दौर देखा है.

कौन है नीलम गिरी के बॉयफ्रेंड? 

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नीलम गिरी (Neelam Giri) भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) को डेट कर रही हैं. कहा जाता है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान नीलम कई बार प्रवेश के साथ नजर आई थीं. दोनों को कई अवॉर्ड फंक्शन्स में भी साथ देखा गया. नीलम और प्रवेश ने कई म्यूजिक वीडियोज पर भी साथ काम किया है. हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 

ये भी पढ़ें- 'कपड़े पहनकर बात कर', मालती ने नेहल पर किया ऐसा भद्दा कमेंट, दोनों की दोस्ती में आई दरार

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अभिषेक और अमाल के बीच हुई फिजिकल फाइट, इन दो कंटेस्टेंट्स की दोस्ती में आई दरार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Neelam Giri actress Neelam Giri Bhojpuri actress Neelam Giri मनोरंजन न्यूज़ Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Neelam Giri neelam giri divorce
Advertisment