'कपड़े पहनकर बात कर', मालती ने नेहल पर किया ऐसा भद्दा कमेंट, दोनों की दोस्ती में आई दरार

Bigg Boss 19 Updates: जब से मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में एंट्री ली है तब से ही शो में तमाशे और बढ़ गए हैं. अब मालती ने नेहल के कपड़ों पर कमेंट किया, जिसके बाद दोनों में बहस छिड़ गई.

Bigg Boss 19 Updates: जब से मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में एंट्री ली है तब से ही शो में तमाशे और बढ़ गए हैं. अब मालती ने नेहल के कपड़ों पर कमेंट किया, जिसके बाद दोनों में बहस छिड़ गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Photograph: (Bigg Boss 19)

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 आए दिन कंटेस्टेंट्स की हरकतों को लेकर चर्चा में बना हुआ है. घरवाले रोज एक नया मुद्दे के साथ एक दूसरे से लड़ते नजर आते हैं. वहीं, लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों से राशन के लिए टास्क करवाया. इस दौरान मालती चाहर (Malti Chahar) की वजह से घर के राशन में भारी कटौती हुई. ऐसे में एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें मालती और नेहल (Nehal Chudasama) के बीच बहसबाजी देखने को मिली. इस दौरान मालती ने नेहल से कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर घरवालों के भी होश उड़ गए.

Advertisment

नेहल-मालती के बीच हुई बहस

दरअसल, मालती घर में आए दिन किसी ना किसी ने लड़ती रहती हैं. वो जब घर में आई थी तो उनकी नेहल से अच्छी खासी बातचीत थी. दोनों के बीच दोस्ती भी देखने को मिली थी. यहां तक की मालती नेहल के साथ मिलकर नया ग्रुप बनाने की प्लानिंग कर रही थी. लेकिन अब टास्क के बाद मालती और नेहल के बीच बहस हो गई और दोनों लड़ाई करते दिखें. दरअसल, नेहल मालती को कहती है कि, 'सूजी का हलवा बन रहा है, इस डिसीजन पर कोई सवाल नहीं करेगा.' तब वहीं सोफे पर बैठी मालती हस्ते हुए कहती है, 'गंदा हवाल बनेगा अब.' 

मालती ने नेहल के कपड़ों पर किया कमेंट 

वहीं नेहल के सपोर्ट में बसीर ने मालती से कहा, ' क्या बोलती है, तुम्हें समझ में नहीं आता है क्या?' तब मालती गुस्से में कहती हैं, 'तुम बीच में क्यों आ रहे हो? जिसके बाद नेहल कहती है- 'वो आ रहा है बीच में, अब क्या?' फिर मालती जोर से चिल्लाते हुए कहती है- ' बकवास करने आता है बीच में, चुप.' फिर नेहल और भड़क जाती हैं और मालती से कहती है- 'कहीं सभी उठ कर आते है और फिर लोगों को पूछते है, तुमने किया क्या है लाइफ में, तुमने क्या किया है अपनी लाइफ में?' इसके जवाब में मालती कहती हैं, 'अगली बार कपड़े पहन कर बात करना मेरे से.' ये सुन कर नेहल चौंक जाती हैं और कहती हैं, 'क्या?' वहीं, मालती के इस स्टेटमेंट से  घरवालों के होश उड़ जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अभिषेक और अमाल के बीच हुई फिजिकल फाइट, इन दो कंटेस्टेंट्स की दोस्ती में आई दरार

latest entertainment news latest news in Hindi malti chahar Nehal Chudasama Bigg Boss 19 Updates bigg boss 19 news Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19: bigg boss 19 House
Advertisment