/newsnation/media/media_files/2025/11/03/bigg-boss-19-ex-contestant-nikki-tamboli-boyfriend-arbaz-patel-is-going-to-enter-salman-khan-show-as-2025-11-03-11-27-58.jpg)
Photograph: (Nikki Tamboli Instagram/ Raise and Fall (Amazon Prime)/JioHotstar)
Bigg Boss 19 Updates: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 अपने आखिरी पड़ाव पर है. वहीं, मेकर्स शो की टीआरपी बनाए रखने के लिए आए दिन शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आ रहे हैं और दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. इसी बीच हाल ही में घर से बेघर हुए प्रणित मोरे (Pranit More) के बाद अब खबर आ रही है कि घर में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. शहबाज बडेशा और मालती चाहर के बाद अब बिग बॉस की ही एक हसीना के बॉयफ्रंड शो में एंट्री ले सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन है ये शख्स?
कौन हैं बिग बॉस हसीना के बॉयफ्रेंड?
बिग बॉस 19 में अब तीसरे वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो सकती है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट रही निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल (Arbaz Patel) जल्द ही शो में नजर आ सकते हैं. अरबाज पटेल को हाल ही में रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में देखा गया था. अरबाज शो में टॉप 3 फाइनलिस्ट की गद्दी पर होने के लिए चर्चा में रहे. बस इतना ही नहीं अरबाज पटेल 'बिग बॉस मराठी' का भी हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, अरबाज अब बिग बॉस 19 में भी नजर आ सकते हैं, हालांकि मेकर्स और अरबाज ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है.
फैंस का रिएक्शन
रियलिटी शो बिग बॉस 19 में अगर अरबाज पटेल की एंट्री हुई तो ये क्लियर है कि घर का पूरा माहौल बदल जाएगा. वहीं, जैसे ही सोशल मीडिया पर ये खबर सामने आई तो अरबाज के फैंस खुशी से झूम उठे. अब तो शो के अपकमिंग एपिसोड से ही पता चलेगा कि आने वाला एपिसोड कितना दिलचस्प होगा और क्या अरबाज पटेल की शो में एंट्री होगी या नहीं. साथ ही मेकर्स शो की टीआरपी बनाए रखने के लिए और क्या कदम उठाने वाले है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: प्रणित मोरे के बाद कौन होगा घर से बेघर? इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us