Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी बनी एकता कपूर की नई 'नागिन', लुक देख फैंस हुए फिदा

Priyanka Chahar Choudhary Naagin 7:बिग बॉस 19 के लेटेस्टे एपिसोड में 'नागिन 7' की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने शो की लीड एक्ट्रेस को लॉन्च किया. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Priyanka Chahar Choudhary Naagin 7:बिग बॉस 19 के लेटेस्टे एपिसोड में 'नागिन 7' की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने शो की लीड एक्ट्रेस को लॉन्च किया. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
PRIYANKA CHAHAR

PRIYANKA CHAHAR Photograph: (Colors tv/ Instagram)

Priyanka Chahar Choudhary Naagin 7: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था. हाल ही में शो का जो टीजर जारी किया गाय था, तब से ही फैंस ये जानने के लिए इच्छुक थे, कि लीड एक्ट्रेस कौन होने वाली है. वहीं, अब मेकर्स ने नई नागिन के चेहरे से पर्दा उठा दिया है. बिग बॉस 19 के लेटेस्टे एपिसोड में  शो प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने 'नागिन 7' की लीड एक्ट्रेस को लॉन्च किया, जो और कोई नहीं बिग बॉस 16 में नजर आईं  प्रियंका चाहर चौधरी हैं.

Advertisment

बिग बॉस की वजह से मिला शो

बिग बॉस 19 में प्रियंका चाहर चौधरी ने खुद स्टेज पर परफॉर्म कर ये कंफर्म कर दिया है कि वो नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस हैं. इस दौरान उनके साथ एकता कपूर भी नजर आई. वहीं, प्रियंका ने इस शो के लिए सलमान खान और बिग बॉस को थैंक यू कहा, क्योंकि उन्हें इसी वजह से नागिन शो मिला है. बता दें, जब एकता कपूर बिग बॉस सीजन 16 में आई थीं, तभी उन्होंने प्रियंका को नागिन के लिए कंफर्म कर लिया था, उन्होंने स्टेज से एक्ट्रेस से कहा था कि उनके पास प्रियंका के लिए एख बड़ा प्रोजेक्ट हैं. वहीं, प्रियंका समझ गई थी कि वो अगली नागिन होने वाली हैं.

शो का प्रो हुआ जारी

वहीं, मेकर्स ने बिग बॉस 19 में अनाउंसमेंट के बाद नागिन 7 का एक नय प्रोमो जारी किया है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी का फेस रिवील किया गया. वहीं, प्रियंका को नागिन के रूप में देख उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. लोगों का कहना है कि प्रियंका नागिन के लिए परफेक्ट चॉइस हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये सच में धमाल मचाने वाली है, नागिन के लिए प्रियंका परफेक्ट चॉइस हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'बहुत सुंदर लग रही है.' तीसरे ने लिखा- 'इसका चेहरा नागिन के लिए बेस्ट हैं.' वहीं, लोग प्रियंका को नागिन के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. बता दें, ये शो कब टेलिकास्ट होगा, इसकी डेट फिलहाल सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- 'Bigg Boss 19' से एविक्ट होते ही इस कंटेस्टेंट के हाथ लगा 'Naagin 7', अब एकता के शो में मचाएगा धमाल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi malti chahar Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Priyanka Chahar Chaudhary ekta kapoor naagin 7 Naagin 7 Bigg Boss 19 Promo Bigg Boss 19:
Advertisment