Bigg Boss 19: नीलम गिरी ने घर से बेघर होने के बाद तान्या के अमीर होने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Neelam Giri On Tanya Mittal: बिग बॉस 19 के घर से नीलम गिरी ने बेघर होने के बाद तान्या मित्तल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

Neelam Giri On Tanya Mittal: बिग बॉस 19 के घर से नीलम गिरी ने बेघर होने के बाद तान्या मित्तल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg boss 19 Ex Contestant Neelam giri talked about tanya mittal rich or not (1)

Neelam Giri Photograph: (Jio Hotstar)

Neelam Giri On Tanya Mittal:बिग बॉस 19  (Bigg Boss 19) का पिछला हफ्ता फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला रहा. इस बार डबलएविक्शन ने सबको हैरान कर दिया था. शो से एक साथ नीलम गिरी और अभिषेक बजाज के बाहर होने से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया. नीलम के बाहर होने के बाद सबसे ज्यादा दुख तान्या मित्तल को हुआ, जो अपने आंसू रोक नहीं पाईं. दोनों की बॉन्डिंग शो की शुरुआत से ही खास रही थी, लेकिन आखिर के दिनों में उनके बीच कुछ गलतफहमियों ने रिश्ते में दरार डाल दी थी. इस बीच नीलम ने घर से बाहर आने के बाद मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया जो अब काफी चर्चा में है. इंटरव्यू में नीलम ने तान्या के अमीर होने न होने के बारे में भी बात की.

Advertisment

इंटरव्यू में तान्या को लेकर कही ये बात 

नीलम गिरी (Neelam Giri) ने  इंटरव्यू में तान्या को लेकर कहा- 'लोग बोलते है कि तान्या (Tanya Mittal) बहुत फेकती है, क्या पता वो इतनी अमीर है या नहीं, इस पर में आपको ये बात बोलूंगी कि, मैं चाहती हूं की वो अमीर निकले, क्योंकि सब लोग गलत साबित हो जाए और मेरी दोस्त अमीर निकलने ताकी मुझे मजा आए और मैं लोगों से बोलू कि ये देखो ये मेरी दोस्त है देखो कितनी अमीर है. मैं ऊपर वाले से ये प्रार्थना करती हूं कि वो अमीर निकल जाए और अगर वो नहीं है तो भी मैं उसे बोलूंगी कि इतना नहीं फेकना चाहिए था. लेकिन हां, फेक-फेक के अगर आज यहां तक पहुंची हो तो बहुत अच्छी बात है, वेल एंड गुड फोरयू.'

मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी घर से बाहर 

वहीं, बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो बिग बॉस अपने नए ट्विस्ट से घरवलों के होश उड़ाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) घर से बाहर हो सकते हैं और इस बार फैसला लाइव ऑडियंस के हाथों में होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड  में ये पावर शिफ्ट घर के माहौल को कितना बदलता है. वहीं, फैंस भी इस अपकमिंग एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड है.

ये भी पढ़ें: 'Bigg Boss' पर लगा आरोप, तो मिनटों में गई गौरव खन्ना की कैप्टेंसी, फिर इस कंटेस्टेंस के हाथ आई घर की कमान

ये भी पढ़ें-  'अमाल को ही ट्रॉफी दे दो', मृदुल तिवारी के मिड-वीक एविक्शन से गुस्से में फैंस, Bigg Boss को किया बायकॉट

tanya mittal Neelam Giri Bigg Boss 19
Advertisment