'Bigg Boss' पर लगा आरोप, तो मिनटों में गई गौरव खन्ना की कैप्टेंसी, फिर इस कंटेस्टेंस के हाथ आई घर की कमान

Bigg Boss 19 Updates: शो में कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना को मिली सत्ता पर घर वालों ने बिग बॉस पर आरोप लगाए. जिसके बाद क्या हुआ चलिए इस खबर में हम आपको डिटेल में बताते हैं.

Bigg Boss 19 Updates: शो में कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना को मिली सत्ता पर घर वालों ने बिग बॉस पर आरोप लगाए. जिसके बाद क्या हुआ चलिए इस खबर में हम आपको डिटेल में बताते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
bigg boss 19 updates captaincy task housemates snatched power from Gaurav Khanna choose new captain

Tanya Mittal/ Frahana Bhatt/ Gaurav Khanna Photograph: (Jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Updates:बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा और गेम चेंजिंगट्विस्ट देखने को मिला है. हर एपिसोड के साथ शो और दिलचस्प होता जा रहा है और इस बार का कैप्टेंसीटास्क तो पूरी तरह से धमाकेदार रहा. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपनी स्ट्रैटेजी और समझदारी से टास्क जीतकर घर के नए कैप्टेन बनने का खिताब हासिल किया, लेकिन उनकी ये खुशी कुछ ही मिनटों की मेहमान साबित हुई. बिग बॉस ने अचानक ऐसा दांव चला कि गौरव के हाथ से सत्ता कि कुर्सी खिसक गई. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, क्या पूरा मामला.

Advertisment

गौरव से छिनी गई कैप्टेंसी

लेटेस्टएपिसोड में घर में कैप्टेंसीटास्क हुआ. इस दौरान घरवालें ने बिग बॉस पर ही पक्षपात होने का आरोप लगाने शुरू कर दिए. अमालमलिक (Amaal Malik), फरहाना (Farhana Bhatt) और कुनिका (Kunickaa Sadanand) ने खुलकर कहा कि बिग बॉस ने गौरव को फेवर किया और गेम को उनके हिसाब से मोड़ दिया. वहीं, जब ये बहस बढ़ गई, तो बिग बॉस ने खुद सभी कंटेस्टेंट्स को असेंबली रूम में बुला लिया. जिसके बाद बिग बॉस ने सबको नया मौका देते हुए कहा कि हर कोई वोटिंग के जरिए अपने पसंदीदा कैप्टन का नाम लिखे. जिसके बाद सबसे ज्यादा नाम शहबाजबदेशा (Shehbaz Badesha) का आया और वो गौरव से कैप्टेंसी छीनकर घर के नए कैप्टेन बन गए.

कौन हैं घर का नया कैप्टन?

वहीं, अब नए कैप्टेन बनने के साथ ही शहबाज के ऊपर घर की जिम्मेदारी तो आ गई है, लेकिन बिग बॉस ने एक और ट्विस्ट डालते हुए घोषणा कि की घरवालों को इस हफ्ते सिर्फ 30% राशन ही मिलेगा. इतना ही नहीं, शहबाज को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स, जिनमें गौरव खन्ना भी शामिल हैं, नॉमिनेशन में चले गए हैं. वहीं, चर्चा हैं कि मिडवीकएविक्शन में मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) घर से बाहर हो सकते हैं और इस बार फैसलालाइवऑडियंस के हाथों में होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में ये पावर शिफ्ट घर के माहौल को कितना बदलता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली बम ब्लास्ट में बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के करीबी का हुआ निधन, भावुक होकर कही ये बात

Shehbaz Badesha kunickaa sadanand farhana bhatt gaurav khanna Bigg Boss 19
Advertisment