/newsnation/media/media_files/2025/11/12/bigg-boss-19-updates-captaincy-task-housemates-snatched-power-from-gaurav-khanna-choose-new-captain-2025-11-12-11-48-33.jpg)
Tanya Mittal/ Frahana Bhatt/ Gaurav Khanna Photograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Updates:बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा और गेम चेंजिंगट्विस्ट देखने को मिला है. हर एपिसोड के साथ शो और दिलचस्प होता जा रहा है और इस बार का कैप्टेंसीटास्क तो पूरी तरह से धमाकेदार रहा. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपनी स्ट्रैटेजी और समझदारी से टास्क जीतकर घर के नए कैप्टेन बनने का खिताब हासिल किया, लेकिन उनकी ये खुशी कुछ ही मिनटों की मेहमान साबित हुई. बिग बॉस ने अचानक ऐसा दांव चला कि गौरव के हाथ से सत्ता कि कुर्सी खिसक गई. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, क्या पूरा मामला.
गौरव से छिनी गई कैप्टेंसी
लेटेस्टएपिसोड में घर में कैप्टेंसीटास्क हुआ. इस दौरान घरवालें ने बिग बॉस पर ही पक्षपात होने का आरोप लगाने शुरू कर दिए. अमालमलिक (Amaal Malik), फरहाना (Farhana Bhatt) और कुनिका (Kunickaa Sadanand) ने खुलकर कहा कि बिग बॉस ने गौरव को फेवर किया और गेम को उनके हिसाब से मोड़ दिया. वहीं, जब ये बहस बढ़ गई, तो बिग बॉस ने खुद सभी कंटेस्टेंट्स को असेंबली रूम में बुला लिया. जिसके बाद बिग बॉस ने सबको नया मौका देते हुए कहा कि हर कोई वोटिंग के जरिए अपने पसंदीदा कैप्टन का नाम लिखे. जिसके बाद सबसे ज्यादा नाम शहबाजबदेशा (Shehbaz Badesha) का आया और वो गौरव से कैप्टेंसी छीनकर घर के नए कैप्टेन बन गए.
Housemates alleged that Bigg Boss was biased in the captaincy task and intentionally wanted Gaurav Khanna as captain by giving him better options.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 11, 2025
Amaal, Farrhana & Kunickaa said “Bigg Boss khel gaye” and unhone Gaurav ko smartly captain banaya.
Bigg Boss got upset after…
कौन हैं घर का नया कैप्टन?
वहीं, अब नए कैप्टेन बनने के साथ ही शहबाज के ऊपर घर की जिम्मेदारी तो आ गई है, लेकिन बिग बॉस ने एक और ट्विस्ट डालते हुए घोषणा कि की घरवालों को इस हफ्ते सिर्फ 30% राशन ही मिलेगा. इतना ही नहीं, शहबाज को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स, जिनमें गौरव खन्ना भी शामिल हैं, नॉमिनेशन में चले गए हैं. वहीं, चर्चा हैं कि मिडवीकएविक्शन में मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) घर से बाहर हो सकते हैं और इस बार फैसलालाइवऑडियंस के हाथों में होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में ये पावर शिफ्ट घर के माहौल को कितना बदलता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली बम ब्लास्ट में बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के करीबी का हुआ निधन, भावुक होकर कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us