'अमल को ही ट्रॉफी दे दो', मृदुल तिवारी के मिड-वीक एविक्शन से गुस्से में फैंस, Bigg Boss को किया बायकॉट

Bigg Boss 19 Updates: जहां फैंस अभी तक अभिषेक बजाज के एलिमिनेशन से उबरे भी नहीं थे कि मृदुल के बाहर होने की खबर ने सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर पैदा कर दी है.

Bigg Boss 19 Updates: जहां फैंस अभी तक अभिषेक बजाज के एलिमिनेशन से उबरे भी नहीं थे कि मृदुल के बाहर होने की खबर ने सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर पैदा कर दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mridul Tiwari mid week eviction Fans Angry on Makers boycott Bigg Boss trend

Bigg Boss 19 Updates

Fans Angry on Bigg Boss Makers: ‘बिग बॉस 19’ से यूट्यूबर मृदुल तिवारी के मिड-वीक एविक्शन ने सभी को चौंका दिया है. जी हां, फैंस अभी तक अभिषेक बजाज के एलिमिनेशन से उबरे भी नहीं थे कि मृदुल के बाहर होने की खबर ने सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर पैदा कर दी है. हालांकि अभी तक ये खबर ऑफिशियल तौर पर कंफर्म नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक एक टास्क के दौरान लाइव ऑडियंस वोटिंग में मृदुल को सबसे कम वोट मिले, जिसके बाद उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया.

Advertisment

फरहाना भट्ट की भविष्यवाणी हुई सच

शो के हालिया एपिसोड में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक की बातचीत का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. उस दौरान फरहाना ने कहा था, 'याद रखना मेरी बात अमाल, इस बार मृदुल गिरा ना नॉमिनेशन में तो नहीं आएगा वापस.' अब जब ये बात सच साबित हुई, तो फरहाना के फैंस उनकी प्रीडिक्शन स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं, जबकि मृदुल के समर्थक बेहद नाराज हैं.

फैंस ने जताया गुस्सा, शो को कहा 'बायस्ड'

जैसे ही मृदुल के एविक्शन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर #BoycottBiggBoss, #UnfairElimination, और #BiasedShow जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'अगर मृदुल नहीं तो बिग बॉस भी नहीं.' दूसरे ने लिखा, 'सलमान के गोद लिए बेटे अमाल को ही ट्रॉफी दे दो.' कई यूजर्स का कहना है कि शो अब रियलिटी कम और स्क्रिप्टेड ज्यादा लगता है.

क्या मृदुल जीत सकते थे ‘बिग बॉस 19’?

मृदुल तिवारी ने शो में वोटिंग के आधार पर एंट्री ली थी और शुरुआत से ही दर्शकों का बड़ा सपोर्ट पाया था. हालांकि सलमान खान ने कई बार वीकेंड का वार में उन्हें समझाया कि वो अपना गेम दिखाएं और ज्यादा एक्टिव रहें. वहीं फैंस का दावा है कि मृदुल शो जीतने की क्षमता रखते थे, लेकिन मेकर्स को शायद यही डर था कि वह फेवरेट बन सकते हैं. इसलिए हाल के कुछ एविक्शन- जैसे अभिषेक और बसीर, का भी फैंस को अनफेयर लगे हैं.

ये भी पढ़ें: 'मरे उनके दुश्मन', धर्मेंद्र की निधन की खबरों पर फूटा शत्रुघ्न सिन्हा का गुस्सा, ही-मैन के लिए एक्टर ने कही ये बात

Salman Khan Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Updates
Advertisment