/newsnation/media/media_files/2025/11/11/mridul-tiwari-mid-week-eviction-fans-angry-on-makers-boycott-bigg-boss-trend-2025-11-11-17-31-02.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Fans Angry on Bigg Boss Makers: ‘बिग बॉस 19’ से यूट्यूबर मृदुल तिवारी के मिड-वीक एविक्शन ने सभी को चौंका दिया है. जी हां, फैंस अभी तक अभिषेक बजाज के एलिमिनेशन से उबरे भी नहीं थे कि मृदुल के बाहर होने की खबर ने सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर पैदा कर दी है. हालांकि अभी तक ये खबर ऑफिशियल तौर पर कंफर्म नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक एक टास्क के दौरान लाइव ऑडियंस वोटिंग में मृदुल को सबसे कम वोट मिले, जिसके बाद उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया.
फरहाना भट्ट की भविष्यवाणी हुई सच
शो के हालिया एपिसोड में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक की बातचीत का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. उस दौरान फरहाना ने कहा था, 'याद रखना मेरी बात अमाल, इस बार मृदुल गिरा ना नॉमिनेशन में तो नहीं आएगा वापस.' अब जब ये बात सच साबित हुई, तो फरहाना के फैंस उनकी प्रीडिक्शन स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं, जबकि मृदुल के समर्थक बेहद नाराज हैं.
🚨 Mridul Tiwari is EVICTED from the #BiggBoss19 house in mid-week eviction twist through Live Audiences (Via Filmwindow)
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 10, 2025
No Mridul no bigboss@THEMRIDUL7
— Pranshu tripathi (@pranshu_tri) November 11, 2025
फैंस ने जताया गुस्सा, शो को कहा 'बायस्ड'
जैसे ही मृदुल के एविक्शन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर #BoycottBiggBoss, #UnfairElimination, और #BiasedShow जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'अगर मृदुल नहीं तो बिग बॉस भी नहीं.' दूसरे ने लिखा, 'सलमान के गोद लिए बेटे अमाल को ही ट्रॉफी दे दो.' कई यूजर्स का कहना है कि शो अब रियलिटी कम और स्क्रिप्टेड ज्यादा लगता है.
Another Unfair Eviction #MridulTiwari 💔
— BB Insider HQ (@BBInsiderHQ) November 10, 2025
UNFAIR EVICTION OF MRIDUL
BREAKING EXCLUSIVE!
— Film window (@Filmwindow1) November 10, 2025
Mridul is OUT of the Bigg Boss house after audience votes this week! ⚡🏠
Ye eviction bohot logon ke liye unexpected tha — kyunki Mridul ka game silently strong chal raha tha.
But audience ne final decision de diya. 📉 pic.twitter.com/eQ70rWXSpQ
i have to say that farhana's game knowledge is top notch 🔥
— 𝑨𝒏𝒂𝒚𝒂 ❥ (@OG_Anaya_) November 10, 2025
[ #FarrhanaBhatt#Bahana#Biggboss19 ] pic.twitter.com/L2Q5JOjgIv
क्या मृदुल जीत सकते थे ‘बिग बॉस 19’?
मृदुल तिवारी ने शो में वोटिंग के आधार पर एंट्री ली थी और शुरुआत से ही दर्शकों का बड़ा सपोर्ट पाया था. हालांकि सलमान खान ने कई बार वीकेंड का वार में उन्हें समझाया कि वो अपना गेम दिखाएं और ज्यादा एक्टिव रहें. वहीं फैंस का दावा है कि मृदुल शो जीतने की क्षमता रखते थे, लेकिन मेकर्स को शायद यही डर था कि वह फेवरेट बन सकते हैं. इसलिए हाल के कुछ एविक्शन- जैसे अभिषेक और बसीर, का भी फैंस को अनफेयर लगे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us