/newsnation/media/media_files/2025/10/03/bigg-boss-19-2025-10-03-14-39-27.jpg)
Deepak Chaahar-Malti Chahar Photograph: (Deepak Chaahar-Malti Chahar Instagram)
Bigg Boss 19 Wild Card Entry: सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्सने एंट्री ली थी. जिसमें से अबतक 3 लोग घर से बेघर हो चुके हैं. वहीं, घर में शहनाज गिल के भाई शेहबाज गिल की पहले ही बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई थी. इस बीच अब एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. लेटेस्ट खबरों के मुताबिक एक फेमस क्रिकेटर की बहन शो में एंट्री करने वाली हैं.
कौन है ये क्रिकेटर की बहन?
दरअसल, खबर है कि भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) को बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है. ऐसे में वो शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर सकती हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि जिस तरह से शहनाज गिल स्टेज पर अपने भाई शहबाज बदेशा को छोड़ने आई थी, वैसे ही दीपक चाहर भी अपनी बहन को बीबी हाउस में छोड़ने के लिए आएंगे. हालांकि अभी तक बिग बॉस 19 के मेकर्स या फिर मालती की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
क्या करती हैं मालती चाहर?
बता दें, मालती एक मॉडल, एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर हैं. मालती ने ब्यूटी पेजेंट्स में पहचान बनाने के बाद, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अपना करियर शुरू किया था. साल 2014 में वो फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. इसके अलावा वो फेमिना मिस इंडिया दिल्ली प्रतियोगिता में मिस फोटोजेनिक का खिताब भी जीत चुकी हैं. इतना ही नहीं मालती ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. साल 2018 में उन्हें फिल्म जीनियस में रुबीना का किरदार निभाया था. मालती ने एक्टिंग के साथ फिल्म निर्माण, निर्देशन और शॉर्ट फिल्मों के निर्माण में भी काम किया है. वहीं, अगरवो बिग बॉस 19 में आती है तो शो में और तड़का देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल और नेहल को साथ देख चिढ़ीं तान्या मित्तल, देखकर नीलम बोलीं- 'जलन हो रही है'
ये भी पढ़ें- TRP List: अनुपमा इस हफ्ते भी आगे, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये शो, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' खिसका नीचे