राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' का टीजर आया सामने, फैंस ने बताया मजेदार

राजकुमार राव और वामिलका गब्बी की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर सामने आया है. फिल्म का टीजर देखकर आप अपनी हंसी काबू नहीं कर पाएंगे.

राजकुमार राव और वामिलका गब्बी की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर सामने आया है. फिल्म का टीजर देखकर आप अपनी हंसी काबू नहीं कर पाएंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
भूल चूक माफ

भूल चूक माफ Photograph: (Social Media)

राजकुमार राव ने अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' में फैंस को अपने अंदाज से खूब हंसाया है. वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' का भी टीजर रिलीज हो चुका है. जिसे देखने के बाद फैंस अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. फिल्म का टीजर देखने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म काफी हंसी - मजाक वाली होगी. 

Advertisment

फिल्म की कहानी

इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान है. जिन्होंने  'स्त्री 2' को भी प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म का टीजर काफी दमदार नजर आ रहा है. फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बू की लव स्टोरी घरवालों को मनाते हुए शादी तक पहुंच जाती है. 

हल्दी तक सिमट गई कहानी

लेकिन ये शादी हल्दी तक ही सिमट कर रह जाती है. हालांकि इसके पीछे की कहानी क्या है वो टीजर में नहीं बताई है. वहीं टीजर को देखने के बाद ये पता चल रहा है कि राजकुमार राव की शादी इतनी आसानी से तो नहीं होगी. उनकी शादी में कुछ ना कुछ तो बवाल होने वाला है. 

कैसे होगी शादी

टीजर में राजकुमार राव जब सोने जाते है तो वो कहते हैं कि कल हमारी शादी है. लेकिन जैसे ही वो अगले दिन सो कर उठते है, तो उनकी हल्दी की तैयारी हो रही होती है. जिसे देखकर वो भोखला जाते है. इस कहानी में हर बार वो 29 तारीख में ही अटके दिख रहे हैं जबकि उनकी शादी 30 को होती है. अब इस कहानी की क्या सच्चाई है ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा. 

फैंस ने किए कमेंट

इस टीजर को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा- कॉन्सेप्ट डिफरेंट और इंटरेस्टिंग लग रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा- सबसे मजेदार 0:11 पर राव का डायलॉग है. वहीं किसी ने लिखा- लास्ट का डायलॉग एपिक है.  फिल्म की बात करें तो मैडॉक फिल्म्स की 'भूल चूक माफ' इसी साल 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Bafta अवॉर्ड्स के दौरान बाथरूम में ब्रेस्ट पंप करती नजर आईं राधिका आप्टे, शेयर की फोटो

ये भी पढ़ें- वाघा बॉर्डर पार करती नजर आईं मशहूर एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

 

 

 

Entertainment News in Hindi Rajkumar Rao हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Wamiqa Gabbi Rajkumar Rao Film rajkumar rao latest movie Bhool Chuk Maaf Teaser Rajkumar Rao Bhool Chuk Maaf Teaser
      
Advertisment