Bafta अवॉर्ड्स के दौरान बाथरूम में ब्रेस्ट पंप करती नजर आईं राधिका आप्टे, शेयर की फोटो

राधिका आप्टे ने ब्रेस्ट पंपिंग करते हुए Bafta अवॉर्ड्स से एक फोटो शेयर की है. जिसके बाद कुछ फैंस उनकी तारीफ करने लगे तो कुछ उन्हें हिदायत देने लगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
राधिका आप्टे

राधिका आप्टे Photograph: (Social Media)

अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसमें वो बाफ्टा अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर नजर आ रही हैं. इसके बाद उन्होंने हाल में एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो बाथरूम में ब्रेस्ट पंपिंग करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उनके दूसरे हाथ में शैंपेन का गिलास भी दिखाया. जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisment

ब्रेस्ट पंपिंग करते हुए शेयर की फोटो

एक्ट्रेस राधिका आप्टे बीते साल 2024 में मां बनीं थी. उन्होंने बेबी के साथ अपनी फोटोज पोस्ट की थी इसी के साथ उन्होंने प्रेग्नेंसी के बारे में भी काफी कुछ बताया था. अब उन्होंने एक बार फिर ब्रेस्ट पंपिंग करते हुए फोटो शेयर की है. वह बाफ्टा अवॉर्ड्स में शामिल हुईं है. 

'मेरी BAFTA की रियलिटी देखिए'

राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'और अब मेरी BAFTA की रियलिटी देखिए. मैं नताशा को शुक्रिया कहूंगी, जिनके कारण मैं यहां आ सकी. उन्होंने मेरे ब्रेस्ट पंपिंग टाइमिग के हिसाब से कार्यक्रम शेड्यूल किया. वह न सिर्फ इसमें मदद के लिए मेरे साथ वॉशरूम गईं. बल्कि वहां पर मेरे लिए शैम्पेन लेकर भी आईं.' राधिका आप्टे ने आगे लिखा, 'नई मां बनना और काम करना मुश्किल है. इस लेवल की केयर और सेंस्टिविटी हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम है तारीफ के काबिल है.' 

फैंस ने किए कमेंट

वहीं अब उनकी इस फोटो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-  'बच्चे को नशा हो जाएगा मैम'. वहीं दूसरे ने लिखा- 'ये तो दुख की बात है कि आपको बाथरूम में पंप करना पड़ रहा है, एक फीडिंग रूम जरूर होना चाहिए.' तीसरे यूजर ने लिखा-  'मुझे माफ करिए लेकिन राधिका आप इस पोस्ट के जरिए गलत मैसेज दे रही हैं. ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ड्रिंक करना सही नहीं.'

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

राधिका अपनी पर्सनल लाइफ को काफी पर्सनल रखना पसंद करती हैं. उनकी शादी को लगभग 12 साल हो चुके हैं. राधिका ने संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से साल 2012 में शादी की थी.  वर्कफ्रंट की बात करें तो राधिका पिछले साल ‘सिस्टर मिडनाइट’ में नजर आईं थीं. 

ये भी पढ़ें- वाघा बॉर्डर पार करती नजर आईं मशहूर एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

                                                                                                                 

Radhika Apte beer Radhika Apte Film Entertainment News in Hindi bafta 2025 मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें Radhika Apte Radhika Apte Instagram
      
Advertisment