अकेले में ही देखें देवर-भाभी का ये भोजपुरी गाना, भर-भर के हैं इंटीमेट सीन्स

Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों को सुनकर लोग जितना झूमते हैं, वहीं अगर इन गानों की लिरिक्स पर ध्यान दिया जाए तो यकीन किरिए आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे.

Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों को सुनकर लोग जितना झूमते हैं, वहीं अगर इन गानों की लिरिक्स पर ध्यान दिया जाए तो यकीन किरिए आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bhojpuri

Bhojpuri Song


Bhojpuri Song: आज के दौर पर लोग बस हिंदी ही गानों तक सिमित नहीं रह गए हैं. लोगों को पंजाबी, भोजपुरी से लेकर हरियाणवी गानें भी खूब पसंद आते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने भी जमकर वायरल होते है. भोजपुरी गानों को सुनकर लोगों को जितना झूमने में मजा आता है, वहीं अगर इन गानों की लिरिक्स पर ध्यान दिया जाए तो यकीन किरिए आप  शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे. भोजपुरी गानों की लिरिक्स बेहद अश्लील होती हैं. आज हम एक ऐसे ही गाने के बारे में बचाएंगे, जो देवर-भाभी से जुड़ा है.

Advertisment

'देवरा ढोढ़ी चटना बा'

जिस भोजपुरी गाने की हम बात कर रहे हैं, वो है  'देवरा ढोढ़ी चटना बा' (Dewara Dhodhi Chatana Ba Bhojpuri Gana) है. ये गाना 2 साल पहले रिलीज किया गया था, जिसे लोग अज भी पसंद कर रहे हैं और इसे खूब देखा जा रहा है. ये गाना बेहद ही वल्गर है और इसमें कई इंटीमेट सीन्स भी हैं, जो देवर भाभी के रिश्ते पर फिल्माया गया है. ऐसे में अगर आप इस गाने को देखेंगे तो अकेले में ही देखें. क्योंकि अगर  आप भोजपुरी गाने सुनते होंगे तो आपको इतना जरूर पता होगा कि भोजपुरी गाने डबल मीनिंग वाले होते हैं. 

मिल चुके हैं मिलियन्स व्यूज

इस गाने "देवरा ढोढ़ी चटना बा" (Bhojpuri Song) को चंदन कुमार साहनी ने गाया है, लिरिक्स प्रमोद कुमार कुशवाहा ने लिखे हैं और श्याम कुमार कश्यप ने म्यूजिक दिया है. वहीं, 2 सालों में इस गाने को यूट्यूब पर 66 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई लोग इस गाने पर थिरकते भी नजर आते हैं, जिनकी वीडियो वायरल हो जाती है. इसे आप टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन और देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने निरहुआ को रिझाने के लिए 'रजाई' में की ऐसी हरकत, भोजपुरी स्टार हो गए बेकाबू
ये भी पढ़ें- भोजपुरी गाने 'चोलिया के हूक राजा जी' पर लड़कियों ने किया 'तख्त तोड़' डांस, बार-बार जूम करके देख रहे लोग
Entertainment News Bollywood News bhojpuri news bollywood news hindi Entertainment news Hindi latest bhojpuri news Bhojpuri news songs devar-bhabhi relation devar-bhabhi kand Bhojpuri song best bhojpuri song video bhojpuri news in hindi मनोरंजन न्यूज़ devar bhabhi song
      
Advertisment