भोजपुरी गाने 'चोलिया के हूक राजा जी' पर लड़कियों ने किया 'तख्त तोड़' डांस, बार-बार जूम करके देख रहे लोग

Bhojpuri Song Choliya Ke Hook Raja Ji: भोजपुरी गाने 'चोलिया के हुक राजा जी' काफी ज्यादा ट्रेंड पर है. वहीं, दो लड़कियों ने इस गाने पर ऐसा डांस किया कि देखकर लोग मदहोस हो गए हैं.

Bhojpuri Song Choliya Ke Hook Raja Ji: भोजपुरी गाने 'चोलिया के हुक राजा जी' काफी ज्यादा ट्रेंड पर है. वहीं, दो लड़कियों ने इस गाने पर ऐसा डांस किया कि देखकर लोग मदहोस हो गए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
choliya ke hook

Bhojpuri Song Choliya Ke Hook Raja Ji

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/CUFLws2mdqU?si=Z6HzYPsYrwXqCcHJ" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>Bhojpuri Song Choliya Ke Hook Raja Ji: आज के दौर पर लोग बस हिंदी ही गानों तक सिमित नहीं रह गए हैं. लोगों को पंजाबी, भोजपुरी से लेकर हरियाणवी गानें भी खूब पसंद आते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने भी जमकर वायरल होते है. पिछले कुछ समय से भोजपुरी गाने 'चोलिया के हुक राजा जी'  काफी ज्यादा ट्रेंड पर है और लोग इस पर जमकर थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस बीच दो लड़कियों का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें इनका डांस देख लोग मदहोस हो गए हैं. 

Advertisment

भोजपुरी गाने में जमकर थिरकी लड़कियां

दरअसल, सोशल मीडियाल एक्स पर एक वीडियो (Bhojpuri Song Video) जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियों भोजपुरी गाने 'चोलिया के हुक राजा जी कमर थिरकाती नजर आ रही है. दोनों ने साड़ी पहनी हुई हैं और अपने मूवस और अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं. दोनों का डांस (Viral Girl Dance) लोगों के इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि इसे बार-बार जूम करके देख रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- 'बहुत ही सुंदर डांस किया है', दूसरे ने कहा- ' बहुत ही कम लोग हैं जो भोजपुरी गाने पर ऐसी परफॉर्मेंस देते हैं.'

20 साल पुराना गाना मचा रहा धमाल

बता दें, 'लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी' गाना आज से 20 साल पहले रिलीज किया गया था. आज के जाने-माने एक्टर अरविंद अकेला कल्लू जब महज 7 साल के थे, तो उन्होंने ये गाना गया था. इस गानों का काफी ज्यादा पसंद किया गया था और ये आज भी लोगों के जुबां पर है. गाने के बारे में बताए तो इसमें एक पत्नी अपने पति से कह रही हैं कि वो पूरी तरह से सज-धड के तैयार हो गई है, लेकिन दर्जी ने उसका ब्लाउज टाइट कर दिया है तो वो हूक नहीं लगा पा रही है. ऐसे में वो अपने पति से हूक लगाने के लिए कह रही है. 

ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी एक्टर ने अक्षरा सिंह को किया बेकाबू, खोलने लगा ब्लाउज के बटन, Video वायरल

Viral Video Viral Dance Video viral girl Viral Girl Videos Bhojpuri song best bhojpuri song video Choliya Ke Hook Raja Ji
      
Advertisment