इस भोजपुरी एक्टर ने अक्षरा सिंह के साथ झरने में किया डांस, Video वायरल

Akshara Singh Hot Video: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी कातिल अदाओं से एक्टर के साथ रोमांस करती नजर आ रही है.

Akshara Singh Hot Video: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी कातिल अदाओं से एक्टर के साथ रोमांस करती नजर आ रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Akshara Singh (1)

Akshara Singh Hot Video

Akshara Singh Hot Video: आज के दौर पर लोग बस हिंदी ही गानों तक सिमित नहीं रह गए हैं. लोगों को पंजाबी, भोजपुरी से लेकर हरियाणवी गानें भी खूब पसंद आते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी गाने जमकर वायरल होते हुए नजर आते हैं और इस लिस्ट में नए से लेकर पुराने गाने भी शामिल है. इस बीच सोशल मीडिया एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी कातिल अदाओं से एक्टर के साथ रोमांस करती नजर आ रही है. कभी बेड में तो कभी झरने के नीचे एक्ट्रेस इंटीमेट हो रही हैं. 

Advertisment

अक्षरा सिंह मचा रही धमाल

दरअसल, अक्षरा सिंह का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो साल 2014 में आई उनकी फिल्म ‘प्रतिज्ञा 2’ का गाना ‘खोला ए राजा जी ब्लाउज के बटन’ है, जिसे लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. इस गाने में एक्ट्रेस के साथ अनिल सम्राट रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में अक्षरा नीले रंग की साड़ी पहने एक्टर को अपनी अदाओं से मदहोश कर रही है. फिर दोनों को झरने के नीचे रोमांस करते हुए देखा जाता है.,जहां सम्राट एक्ट्रेस के ब्लाउज को खोलते दिख रहे हैं. दोनों गाने में बेहद ही बोल्ड और इंटीमेट सीन देते नजर आ रहे हैं. 

10 साल पुराना गाना हो रहा वायरल

बता दें,  अक्षरा सिंह का गाना 'खोला ये राजाजी ब्‍लाउज के बटन' को 10 साल हो गए है, लेकिम ये गाना एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अक्षरा सिंह पर फिल्माए गए गाने 'खोला ये राजाजी ब्‍लाउज के बटन' को इंदु सोनाली ने गाया है. वहीं इस गाने को लिखने से लेकर संगीत का काम विनय बिहारी ने किया है. ‘भोजपुरी एचडी फिल्म’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इस गाने का फुल एचडी वीडियो अपलोड किया है, जिसे अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

 

ये भी पढ़ें- काजल राघवानी ने दिए ऐसे इशारे, खुद को रोक नहीं पाए पवन सिंह, मांगने लगे 'मेहरी के सुख'

bhojpuri songs Akshara Singh Akshara Singh hot video Akshara Singh glamorous looks Akshara Singh Bold Looks Akshara Singh Films Akshara Singh Hot Looks akshara singh age Akshara Singh bold look Akshara Singh Bhojpuri latest Song Akshara Singh bold photos
      
Advertisment