आम्रपाली दुबे ने निरहुआ को रिझाने के लिए 'रजाई' में की ऐसी हरकत, भोजपुरी गाने का वीडियो हो गया वायरल

Bhojpuri Actress Amrapali-Nirahua: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें दोनों रजाई में रोमांस करते दिखें.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
amrapali (1)

Bhojpuri Actress Amrapali-Nirahua

Bhojpuri Actress Amrapali-Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में एक आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की  एक्टिंग के साथ-साथ फैंस उनकी अदाओं और खूबसूरती के भी दीवाने हैं. एक्ट्रेस की फिल्में और गानों की तो चर्चा आए दिन होती रहती हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्मों में काम किया है. खासकर उनकी और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) यानी निरहुआ की जोड़ी के तो फैंस दीवाने हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें भी खूब सुर्खियों में रही है. इस बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें दोनों रजाई में रोमांस करते दिखें.

Advertisment

‘रजाई में से ताकि’ में मचाया धमाल

दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो आम्रपाली दुबे और निरहुआ का भोजपुरी गाना ‘रजाई में से ताकी’(Rajai mein se taki) है,  जो 2017 में रिलीज किया गया था. ये गाना  (Bhojpuri Song) एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ठंड का मौसम चल रहा है ऐसे में ये गाना सर्दी का एहसास दिला रहा है. गाने में दिखाया गया है कि  निरहुआ बेहद रोमांटिक मूड में हैं, लेकिन उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी आम्रपाली उनसे रोमांटिक शाम शुरू करने से पहले घर का काम पूरा करने के लिए कह रही है. ऐसे में दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. 

निरहुआ और आम्रपाली का अफेयर!

बता दें, आम्रपाली और  भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव के अफेयर (Amrapali-Nirahua Affair) को लेकर अक्सर ही चर्चा होती रहती है. एक बार दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें निरहुआ एक्ट्रेस को ‘अर्धांगिनी’ बताते हुए नजर आए थे. इस वीडियो को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान का बताया गया था, जिसमें एक्टर ने संत रामभद्राचार्य महाराज को  आम्रपाली को ‘अर्धांगिनी’ बताया था. इसके बाद एक्ट्रेस को भी सरमाते हुए देखा गया था. हालांकि बाद में एक्टर ने कहा था कि आम्रपाली दुबे उनकी फिल्मों में कई बार पत्नी बन चुकी हैं, ऐसे में उन्होंने ऐसा कहा था.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी हसीनाओं को भूल इस मॉर्डन लड़की के चक्कर में पड़े खेसारी लाल याव, Video हो रहा वायरल

Bhojpuri Actress Amrapali Dubey bhojpuri actor nirahua bhojpuri actress
      
Advertisment