भोजपुरी गीतकार श्याम देहाती का कोरोना से निधन, सितारे दे रहे श्रद्धांजलि

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गीतकार श्याम देहाती (Shyam Dehati) का निधन हो गया है. श्याम देहाती (Shyam Dehati) बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गीतकार श्याम देहाती (Shyam Dehati) का निधन हो गया है. श्याम देहाती (Shyam Dehati) बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shyam dehati

भोजपुरी गीतकार श्याम देहाती कोरोना से निधन( Photo Credit : फोटो- @anjana_singh_ Instagram)

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के 2 लाख 56 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं वहीं 1750 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इसी बीच अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गीतकार श्याम देहाती (Shyam Dehati) का निधन हो गया है. श्याम देहाती (Shyam Dehati) बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गीतकार श्याम देहाती के निधन के बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस से लेकर सितारे श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने फैंस को किया मोटिवेट, वीडियो हुआ Viral

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्याम देहाती (Shyam Dehati) दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान श्याम देहाती का निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना काल के दौरान श्याम देहाती (Shyam Dehati) एक या दो बार मुंबई भी गए थे. श्याम देहाती (Shyam Dehati) के निधन की खबर आने के बाद से भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने दिवंगत अभिनेता विवेक के साथ किए काम को किया याद

सोशल मीडिया के जरिए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अंजना सिंह जैसे सितारे उनकी मौत पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव ने श्याम देहाती को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'हम सभी के लाख कोशिश के बावजूद हमारा भाई श्याम देहाती अब नहीं रहा. ये मैसेज हमसे शेयर नहीं किया जा रहा. मन बहुत भारी हो गया है. भाई आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन आपकी लिखी हर वो गीत हम सभी के बीच आपके होने का एहसास दिलाएगी. भगवान आपके पवित्र आत्मा को शांति दे.' बता दें कि श्याम देहाती ने साल 2007 में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से बतौर गीतकार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं.

HIGHLIGHTS

  • भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गीतकार श्याम देहाती का निधन
  • श्याम देहाती 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
  • श्याम देहाती ने साल 2007 में भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था
shyam dehati corona-virus shyam dehati death
Advertisment