/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/23/monalisa-68.jpg)
Monalisa( Photo Credit : फोटो- @aslimonalisa Instagram)
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करके फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वो आओ हुजूर गाने पर खूबसूरत सा डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि होली के त्योहार पर वो दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने पर्पल ड्रेस में किया बॉडी प्लांट, Photo वायरल
मोनालिसा ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वो ब्लैक कलर की स्ट्राइप्ड लहंगे में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी सारे लोग देख रहे हैं और इसकी चर्चा कर रहे हैं. नाक में नथुनी और माथे पर टिकली लगाईं हुई मोनालिसा का ये ट्रेडिशनल अवतार काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने खूबसूरत अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा: "आओ हुजूर." बता दें कि कुछ दिन पहले मोनालिया ने 'लुट गए' (Lut Gaye Song) सॉन्ग पर जबरदस्त डांस मूव्स करते हुए वीडियो शेयर किया था. वीडियो में मोनालिसा का डांस और उनकी अदाएं तारीफ के लायक हैं. इस वीडियो को अभी तक 4 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- फराह खान सड़क पर खरीदती दिखीं आम, कुछ पैसों के लिए की Barging
बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) की बात करें तो उनता असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी कई फिल्में की हैं. मोनालिसा 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्में भी कर चुकी हैं. मोनालिसा (Monalisa) स्टार प्लस के सीरियल 'नजर' में डायन का किरदार निभा चुकी हैं. मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं और शो में उनकी शादी बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से हुई थी.
हाल ही में मोनालिसा ने टीवी के मोस्ट हैंडसम स्टार और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukta) संग तस्वीर शेयर की थी. मोनालिसा ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि हैंडसम मुंडा के साथ. फोटो में सिद्धार्थ काफी कूल लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने अपना एक हाथ मोनालिसा की कमर में डाला हुआ है और एक जेब में डाल रखा है.
HIGHLIGHTS
- 'लुट गए' गाने पर मोनालिसा ने किया डांस
- मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
- मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है