/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/02/ghatak-68.jpg)
पवन सिंह की फिल्म घातक का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज( Photo Credit : फोटो- IANS)
अभय सिन्हा और टीनू वर्मा प्रस्तुत यशी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनने वाली पवन सिंह (Pawan Singh) की भोजपुरी फिल्म 'घातक' (Ghatak) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया. इसमें पवन सिंह (Pawan Singh) का लुक फिल्म के नाम की तरह घातक है और आकर्षक भी है. पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' से चर्चा में आई साउथ की अभिनेत्री सहर आफसा (Sehar Afsa) नजर आ रही हैं. टीनू वर्मा भी इस लुक में मुख्य आकर्षण हैं.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में रितेश पांडे ने अपने नए भोजपुरी गाने से मचाया तहलका, देखें Video
View this post on InstagramFirst Look Of "Ghatak" Producer Abhay sinha, Director Tinu verma Co producer Nishant ujjwal..
A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on
इस फिल्म के प्रोड्यूसर अभय सिन्हा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद आने वाले भोजपुरी की सबसे पहली फिल्म 'घातक' होगी. उन्होंने कहा, 'यह साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी, जिसके रिलीज और ट्रेलर आउट की तारीख भी हम जल्द ही बताएंगे. इस फिल्म में यूनिक एक्शन के साथ रोचक पटकथा मुख्य आकर्षण है.'
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिले खेसारीलाल यादव, कहा- बॉलीवुड में होता है नेपोटिज्म
फिल्म के निर्देशक टीनू वर्मा ने बताया कि अभी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर-शोर से चल रहा है. फिल्म 'घातक' (Ghatak) को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के को - प्रोड्यूसर निशांत उज्जवल ने बताया कि फिल्म में वन सिंह (Pawan Singh) और सहर आफ्सा (Sehar Afsa) के साथ अमित शुक्ला, अमित अर्थबचन, संजीव मिश्रा, धामा वर्मा, मनीष चतुर्वेदी नजर आएंगे. साथ ही स्पेशल गाने में चांदनी सिंह, ग्लोरी मोहन्ता, नीतिका जायसवाल का भी एपीयरेंस फिल्म में मुख्य आकर्षण होगा.
Source : IANS