शोबिज छोड़ चुकी एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी, मांग में सिंदूर और चूड़ा पहने शेयर की फोटो

Bhojpuri Actress Secreat Marriage: सालों पहले इंडस्ट्री छोड़ अध्यात्म की तरफ जा चुकी इस एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी रचा ली है.उनकी फोटो देख फैंस हैरान रह गए हैं.

Bhojpuri Actress Secreat Marriage: सालों पहले इंडस्ट्री छोड़ अध्यात्म की तरफ जा चुकी इस एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी रचा ली है.उनकी फोटो देख फैंस हैरान रह गए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Priyanka pandit

Actress Secreat Marriage

Bhojpuri Actress Secreat Marriage: मनोरंजन जगत नें कई ऐसे स्टार्स है, जो पहले तो अपनी एक्टिंग और काम से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लेकिन फिर अचानक वो धर्म के लिए इस इंडस्ट्री से दूर चले जाते हैं. इन्हें में से एक एक्ट्रेस हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की  प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit), जिन्होंने कुछ साल पहले  इंडस्ट्री छोड़ दी थी और वो अध्यात्म की तरफ चले गई थी. अब प्रियंका ने गुपचुप शादी रचा ली है. उनकी फोटो देख फैंस हैरान रह गए हैं. चलिए जानते हैं कौन है एक्ट्रेस के पति.

Advertisment

किससे कि प्रियंका ने शादी?

प्रियंका पंडित के फैंस तब हैरान रह गए, जब एक्ट्रेस ने मेहंदी लगे हाथों में सिंदूर दानी लिए फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'गृहस्थ जीवन. राधावल्लभ श्रीहरिवंश.' वहीं, इसके बाद प्रियंका ने  अपनी एक फोटो शेयर कि, जिसमें उनकी मांग में सिंदूर लगा हुआ था. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने खुद को मालकिन बताया है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि उन्होंने किससे शादी की है. एक्ट्रेस ने बाद में एक शख्स के साथ हाथ पकड़े हुए भी फोटो शेयर की. लेकिन उन्होंने अभी तक अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया, इसलिए अबतक ये पता नहीं लग पाया है कि आखिर उनके हस्बैंड कौन हैं. 

प्रियंका पंडित का करियर

प्रियंका पंडित के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने 50 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है.  इसके साथ ही वो कुछ गुजराती और हिंदी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं. बता दें, प्रियंका, की जिंदगी में ऐसा भी समय आया था, जब उनका एक एमएमएस लीक हो गया था, जिसके बाद उन्हें बदनामी झेलनी पड़ी थी.  लेकिन अब वो इन सबसे दूर जा चुकी हैं. वो अचानक से साध्वी बन गईं और इंडस्ट्री छोड़ कृष्ण भक्ति में लग गई. 

ये भी पढ़ें- प्राइवेट जेट से लेकर विदेशों में प्रॉपर्टी तक, अरबों की संपत्ति के मालिक हैं दिलजीत दोसांझ

पवन सिंह ने अक्षरा सिंह के साथ किया भर-भरकर रोमांस, डांस वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग
priyanka pandit marriage bhojpuri actress Priyanka Pandit prays Lord Krishna Priyanka Pandit मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi
Advertisment