/newsnation/media/media_files/2025/06/27/pawan-singh-did-lot-of-romance-with-akshara-singh-dance-video-viral-on-internet-1-2025-06-27-17-48-03.jpg)
Pawan Singh Bhojpuri Song
Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई मशहूर चेहरे हैं. वहीं इन्हीं में से एक हैं पवन सिंह, जिन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का सलमान खान कहा जाता है. पवन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. जी हां, एक्टर हर किसी के दिल पर राज करते हैं. वहीं एक समय ऐसा था जब भोजपुरी की क्वीन अक्षरा सिंह और पवन सिंह जोड़ी को कोई भी टक्कर नहीं दे सकता था.
इस जोड़ी को सभी सुपरहिट जोड़ी कहते थे. लेकिन अब तो शायद ही कभी ऐसा हो कि ये दोनों स्टार्स एक साथ काम करें, मगर आज भी दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस में अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. इसी बीच अब दोनों स्टार्स का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तो चलिए आपको भी बताते हैं उनके इस वायरल का गाने का नाम.
अक्षरा सिंह और पवन सिंह के डांस वीडियो ने लगाई आग
फैंस के बीच आज भी अक्षरा सिंह और पवन सिंह के पुराने गाने काफी हिट हैं. दोनों की कैमिस्ट्री सितारों के चाहने वालों को काफी पसंद आती है. हालांकि, दोनों स्टार्स अब साथ में काम नहीं करते हैं, लेकिन आज भी इनकी जोड़ी लोकप्रिय मानी जाती हैं. वहीं इनका जो पुराना गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे फैंस एक बार फिर खूब एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों का यह रोमांटिक डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है.
‘ललइया चूसा राजा जी’
आपको बता दें कि वायरल हो रहे पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस गाने नाम ‘ललइया चूसा राजा जी’ है. इन दिनों ये गाना यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. गाने में दोनों स्टार्स की सुपर हॉट केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह और अक्षरा सिंह बेहद ही जोरदार डांस करते हुए दिख रहे हैं. इनका ये वीडियो लोगों को दीवाना बना रहा है. बता दें कि इस वीडियो को अब तक कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं वीडियो में अक्षरा सिंह का बोल्ड अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने रीक्रिएट किया सिलसिला की रेखा का आइकॉनिक लुक, हाथ में गुलाब पकड़ दिए पोज