प्राइवेट जेट से लेकर विदेशों में प्रॉपर्टी तक, अरबों की संपत्ति के मालिक हैं दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh Net Worth: दिलजीत दोसांझ ने अपनी मेहनत से करोड़ों की संपत्ति बनाई है और एक रॉयल जिंदगी जीते हैं. इतना ही नहीं पंजाबी इंडस्ट्री में वो सबसे अमीर सिंगर्स की लिस्ट में भी शामिल है.

Diljit Dosanjh Net Worth: दिलजीत दोसांझ ने अपनी मेहनत से करोड़ों की संपत्ति बनाई है और एक रॉयल जिंदगी जीते हैं. इतना ही नहीं पंजाबी इंडस्ट्री में वो सबसे अमीर सिंगर्स की लिस्ट में भी शामिल है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
diljit (2)

Diljit Dosanjh Net Worth

Diljit Dosanjh Net Worth:  पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने गानों से ही नहीं लेकिन एक्टिंग से भी लोगों के दिल में खास जगह बनाई है. एक्टर ने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम किया है. दिलजीत का ‘दिललुमिनाती टूर’ दुनियाभर में चर्चा में रहा और इससे उन्होंने सैकड़ों करोड़ की कमाई की. आज दिलजीत ने अपनी मेहनत से करोड़ों की संपत्ति बनाई है और एक रॉयल जिंदगी जीते हैं. इतना ही नहीं पंजाबी इंडस्ट्री में वो सबसे अमीर सिंगर्स की लिस्ट में भी शामिल है. चलिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में-

Advertisment

कहां से कमाई करते हैं दिलजीत? 

दिलजीत दोसांझ सिंगिंग, एक्टिंग और लाइव कॉन्सर्ट्स के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबकि, उन्होंने अपने  'दिललुमिनाती टूर’ से ही उन्होंने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. एक फिल्म के लिए वो 5 करोड़ चाज्ञज करते हैं और स्टेज परफॉर्मेंस के लिए दिलजीत 4 से 5 करोड़ लेते हैं. ऐसे नें एक्टर की कुल संपत्ति (Diljit Dosanjh Net Worth) करीब 172 करोड़ रुपये है. पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर में दिलजीत दोसांझ का नाम शामिल है.

लैविश लाइफ जीते हैं दिलजीत 

दिलजीत दोसांझ की लाइफस्टाइल के बारे में बात करे तो एक्टर के पार पंजाब के अलावा मुंबई के खार इलाके में 3BHK फ्लैट है, जिसकी कीमत 10-12 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं, विदेश में भी उनका आलीशान बंगला है. कनाडा के टोरंटो और अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में उनका घर है. वहीं.  पंजाब के लुधियाना में उनका एक खूबसूरत फार्महाउस भी है. इतना ही नहीं दिलजीत के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिससे वो  बिजनेस ट्रिप्स करते हैं. एक्टर को गाड़ियों का भी शौक है, उनके पास ercedes G63 AMG, Porsche Panamera, Porsche Cayenne, BMW 520D, Mitsubishi Pajero और Rolls Royce Ghost जैसी कारें हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग रोमांस करना दिलजीत को पड़ा भारी, Border 2 से हुए आउट? इस पंजाबी एक्टर ने किया रिप्लेस

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Diljit Dosanjh Net Worth Diljit Dosanjh Hania Aamir Diljit Dosanjh fees Diljit Dosanjh Controversy Diljit Dosanjh
Advertisment