/newsnation/media/media_files/2025/12/19/bhabiji-ghar-par-hain-promo-release-shilpa-shinde-comeback-big-twist-coming-2025-12-19-14-26-20.jpg)
Photograph: (Zee 5)
Bhabiji Ghar Par Hain 2.0 Promo: टीवी की पॉपुलर कॉमेडी सीरीज 'भाभी जी घर पर हैं' अब 2.0 के नए अवतार में लौट रहा है. फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) एक बार फिर अपने फेमस किरदार अंगूरी भाभी के रूप में नजर आएंगी. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में झलक मिली कि अनीता भाभी यानी (विदिशा श्रीवास्तव), विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौर) एक रहस्यमयी कस्बा घूंघटगंज पहुंचते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर जैसे ही मेकर्स ने ये प्रोमो जारी किया, वैसे ही फैंस के बीच इस ट्विस्ट को लेकर एक्ससाइटमेंट बढ़ गई.
जोड़ियों की होगी अदला-बदली
दरअसल, जो प्रोमो जारी हुआ है, उसमें सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जी हां, प्रोमो से जाहिर हो रहा है कि जोड़ियों की अदला-बदली होगी. तिवारी और विभूति अपनी-अपनी भाभियों के साथ कानपुर छोड़कर नए गांव में कदम रखते हैं. इस नए सेटअप में रिश्तों और किरदारों के बीच नए कॉमिक सिचुएशंस जन्म लेंगे. यानी, जिस तरह दर्शकों ने पुराने किरदारों के साथ हंसी और मस्ती का आनंद लिया था, अब उन्हें नए एंगल और सरप्राइज के साथ देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 'मैं बहुत रोती थी', Mahima Chaudhry ने लव में खाए थे धोखे, दिल टूटने पर कही ये बात
इस दिन होगी रिलीज
वहीं, 'भाभी जी घर पर हैं' 22 दिसंबर से, सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे, एंड टीवी और ओटीटी पर जी 5 पर आएगा. करीब एक दशक बाद शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी के किरदार में लौट रही हैं और उनके फैंस के लिए ये एक बड़ा रोमांच होने वाला है. प्रोमो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका है और दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कैसे घूंघटगंज की हवेली में सभी किरदार फंसे हुए हैं और कैसे उनकी हंसी-मजाक वाली जुगलबंदी नए रूप में सामने आएगी.
ये भी पढ़ें: Border 2: 'आवाज कहां तक जानी चाहिए?' सनी देओल का डायलॉग वायरल, खास वजह से आर्मी में इस्तेमाल होता है ये नारा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us