'मैं बहुत रोती थी', Mahima Chaudhry ने लव में खाए थे धोखे, दिल टूटने पर कही ये बात

Mahima Chaudhry: महिमा चौधरी इन दिनों दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें साझा की हैं. तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में क्या कहा.

Mahima Chaudhry: महिमा चौधरी इन दिनों दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें साझा की हैं. तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में क्या कहा.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Mahima Chaudhry breal silence on her love life in Durlabh Prasad Ki Dusri Shaadi Promotion

Mahima Chaudhry Photograph: (Siddharth Kannan)

Mahima Chaudhry:महिमा चौधरी और संजय मिश्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी'(Durlabh Prasad Ki Dusri Shaadi) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस भी संजय मिश्रा के साथ महिमा चौधरी को देखने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ और लव लाइफ से जुड़ी कुछ बातें साझा की हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा.

Advertisment

महिमा चौधरी ने कही ये बात 

हाल ही में महिमा चौधरी और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) अपनी अपकमिंग फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' को प्रमोट करने सिद्धार्थ कन्नन के शो पहुंचे. जहां सिद्धार्थ कन्नन ने महिमा चौधरी से प्यार के फंडे को लेकर सवाल पूछ जिसका एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि, 'मेरे से प्यार के फंडे मत पूछना मेरे प्यार है गॉन रोंग एवेरी टाइम, क्यों ऐसे रोंग पता नहीं क्यों.' तब एक्ट्रेस से फिर पूछा गया, 'आपको सही लड़के नहीं मिले या आप गलतियां करती हो.'

'लड़के ही ठीक नहीं थे'

जिसके बाद महिमा ने बेझिजक हो कर कहा कि, 'लड़के ही ठीक नहीं थे मैं तो ठीक हूं ना, लड़के ही गलत थे. उसलेस बॉय सिंड्रोम था मुझे .' फिर बाद में एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'नहीं नहीं पता नहीं क्यों वर्क नहीं किया मैं सबकी रिस्पेक्ट करती हूं.' महिमा ने रिलेशनशिप को लेकर एडवाइस देते हुआ कहा कि, 'ज़िंदगी से अगर दोनों लोगों को एक ही चीज चाहिए लाइफ में तो रिलेशन वर्क करता है.' 

'मैं बहुत रोती थी'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब भी मेरा दिल टुटा तो मैं बहुत रोती थी, मेरी फैमिली वाले बोलते थे कि, 'अगर एक रिश्ता टुटा तो दूसरा रिश्ता अच्छा मिलता है, जो मैंने एक्सपीरियंस भी किया, जिसके बाद से मैं अब होप में रहती हूं कि अगर ये रिश्ता टूटेगा तो मुझे इसे भी अच्छा रिश्ता मिलेगा.'

ये भी पढ़ें: Border 2: 'आवाज कहां तक जानी चाहिए?' सनी देओल का डायलॉग वायरल, खास वजह से आर्मी में इस्तेमाल होता है ये नारा

Sanjay Mishra Mahima chaudhry Durlabh Prasad Ki Dusri Shaadi
Advertisment