Border 2: 'आवाज कहां तक जानी चाहिए?' सनी देओल का डायलॉग वायरल, खास वजह से आर्मी में इस्तेमाल होता है ये नारा

Sunny Deol Border 2 Dialogue: सनी देओल का दमदार डायलॉग, 'आवाज कहां तक जानी चाहिए? लाहौर तक' सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. सबके मन में ये सवाल है कि, आखिर इस डायलॉग का मतलबा क्या है और क्यों लिया गया है.

Sunny Deol Border 2 Dialogue: सनी देओल का दमदार डायलॉग, 'आवाज कहां तक जानी चाहिए? लाहौर तक' सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. सबके मन में ये सवाल है कि, आखिर इस डायलॉग का मतलबा क्या है और क्यों लिया गया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Border 2 Sunny Deol dialogue Awaaz kahaan tak jaani chahiye know story behind

Sunny Deol Photograph: (Tseries)

Sunny Deol Border 2 Dialogue: फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि सनी देओल और वरुण धवन (Varun Dhawan) की मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर अब रिलीज हो चुका है. टीजर ने देशभक्ति की भावना को बढ़ाते हुए दर्शकों के अंदर जोश भर दिया है. मुंबई में आयोजित भव्य लॉन्च इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी एक साथ नजर आए. वहीं, इवेंट में सनी देओल का दमदार डायलॉग, 'आवाज कहां तक जानी चाहिए? लाहौर तक' सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. सबके मन में ये सवाल है कि, आखिर इस डायलॉग का मतलबा क्या है और क्यों लिया गया है.

Advertisment

'आवाज कहां तक जानी चाहिए?' 

वहीं, टीजरमेंसनीदेओल (Sunny Deol) का डायलॉग, 'आवाज कहां तक जानी चाहिए? लाहौर तक' ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस डायलॉग का मतलब सिर्फ ऊंची आवाज नहीं, बल्कि हौसले और हिम्मत का प्रतीक है. बताया जा रहा है कि, ये डायलॉग एनडीए (NDA) में इस्तेमाल होने वाली एक परंपरा से प्रेरित है, जहां कैडेट्स को जोश के साथ नारे लगाने के लिए कहा जाता है. फिल्म में इस डायलॉग का इस्तेमाल सैनिकों का आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें एकजुट करने के लिए किया गया है. यही वजह है कि ये लाइन सुनते ही दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

इस दिन होगी रिलीज

आपको बता दें, 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जो भारत के गणतंत्र दिवस के वीकेंड के हिसाब से बिल्कुल सही समय है. वहीं, टीजर 16 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की मौजूदगी ने दर्शकों की एक्ससाइटमेंट और बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: 'Border 2' के टीजर लॉन्च पर रो पड़े सनी देओल, पिता धर्मेंद्र की मौत के बाद पहली बार आए सामने

Varun Dhawan Sunny Deol Border 2
Advertisment