/newsnation/media/media_files/2025/12/16/sunny-deol-in-border-2-teaser-launch-mumbai-event-seen-emotional-after-dharmendra-death-2025-12-16-17-37-30.jpg)
Photograph: (Instagram)
Sunny Deol Emotional: सनी देओल और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे और अब टीजर रिलीज होते ही ये इतंजार और भी खास हो गया है. सनी देओल के दमदार डायलॉग के साथ टीजर ने देशभक्ति का जोश भर दिया है. वहीं, मुंबई में हुए भव्य टीजर लॉन्च इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) एक साथ नजर आए. चारों कलाकारों का जोशीला अंदाज दिखा, लेकिन इस शाम का भावनात्मक केंद्र सनी देओल रहे, जिन पर हर किसी की नजर टिकी थी.
सनी देओल के छलके आंसू
टीजर लॉन्च को बॉर्डर की थीम पर खास अंदाज में सजाया गया था. मच पर कलाकारों ने फिल्म के आइकॉनिक सीन को दोहराया, लेकिन इसी दौरान सनी देओल भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. पिता धर्मेंद्र को याद करते हुए सनी की आंखें भर आईं और वो आंसू पोंछते दिखे. ये पल बेहद पर्सनल था, जिसने वहां मौजूद हर शख्स को भावुक कर दिया. दरअसल, 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र के निधन के बाद ये सनी देओल की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी, जिससे ये इवेंट उनके लिए और भी भारी बन गया.
टीजर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म को लेकर काफी एक्ससाइटमेंट भी नजर आ रही है. वहीं, 'बॉर्डर 2' (Border 2) 23 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जहां साल 1997 में आई बॉर्डर का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था, वहीं इस बार फिल्म की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है. सनी देओल अपने पुराने देशभक्ति वाले तेवर में वापसी कर रहे हैं, जबकि फिल्म में सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर से कितनी अलग होगी 'Border 2'? इस बार 'आसमान, जमीन और समुंदर' से दुश्मनों की घेराबंदी करेंगे सनी देओल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us