शादी के 9 साल बाद पापा बनने वाले हैं ये फेमस सिंगर, पत्नि के बेबी बंप के साथ फोटो की शेयर

Singer Wife Pregnant: बॉलीवुड के फेमस सिंगर शादी के 9 साल बाद पापा बनने वाले हैं. सिंगर ने पत्नी के बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर ये अनाउंसमेंट की है.

Singer Wife Pregnant: बॉलीवुड के फेमस सिंगर शादी के 9 साल बाद पापा बनने वाले हैं. सिंगर ने पत्नी के बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर ये अनाउंसमेंट की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Benny Dayal

Benny Dayal Photograph: (Benny Dayal Instagram)

Singer Wife Pregnant: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाल ही में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) मां बनी हैं और एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. वहीं, कई कपल ऐसे हैं जो पैरेंट्स बने हैं तो वहीं कुछ बनने वाले हैं जिनमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल का नाम शामलि है. इस बीच एक फेमस सिंगर की पत्नी भी मां बनने वाली हैं और उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. इस सिंगर के घर में शादी के 9 साल बाद किलकारी गूंजने वाली है. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

Advertisment

कौन बनने वाला है पापा?

दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं रणबीर कपूर के पॉपुलर सॉन्ग 'बदतमीज दिल' को गाने वाले बॉलीवुड सिंगर बेनी दयाल (Benny Dayal) की, जो पिता बनने वाले हैं. दिवाली के मौके पर सिंगर ने पत्नी कैथरीन के बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है. बेनी और कैथरीन ने जॉइंट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दोनों एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं. फोटो में कैथरीन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं, जबकि बेनी ने पत्नी का बेबी बंप थामकर पोज दिए हैं. इस दौरान कपल अल्ट्रासाउंड की तस्वीर भी पकड़े नजर आ रहे हैं. इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है- 'हमारी नन्ही रोशनी रास्ते में है. बेबी दयाल, हमारी नई किरण, जल्द ही आ रही है.'

शादी के 9 साल बात बनेंगे पिता

बता दें कि सिंगर बेनी दयाल ने साल 2016 में मॉडल और एक्ट्रेस कैथरीन संग शादी की थी. वहीं, अब कपल शादी के 9 साल बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं, जब से सिंगर ने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है, तब से ही फैंस और सेलेब्स उन्हें ढेर सारी बधाइयां और गुड विशेज दे रहे हैं. वहीं, बेनी के गानों की बात करें तो उन्होंने 'बदतमीज दिल' के अलावा 'तू मेरी दोस्त है', 'कैसे मुझे', 'तरकीबें' जैसे कई गाने गाए. इसके अलावा उन्होंने तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. वहीं सिंगर की पत्नी कैथरीन थंगम एक प्रोफेशनल मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं. मुंबई आने से पहले, कैथरीन अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में रहती थीं और मॉडलिंग करती थी.

ये भी पढ़े- Bigg Boss 19: 'झुंड में भी आ जाओ', गौरव खाना ने कही ऐसी बात, घरवालों ने एकजुट होकर उठाया ये कदम

ये भी पढ़ें- 'बाहर मिनी स्कर्ट में घूमती है', घरवालों के सामने मालती ने तान्या को लेकर किया बड़ा दावा, सच्चाई जान चौंके कंटेस्टेंट्स

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi singer Benny Dayal benny dayal
Advertisment