/newsnation/media/media_files/2025/10/20/malti-chahar-exposed-tanya-mittal-2025-10-20-14-07-36.jpg)
Malti Chahar Exposed Tanya Mittal
Bigg Boss 19 Updates: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 में रोज नए-नए ड्रामा देखने को मिल रहें हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर में दिवाली पार्टी हुई, जहां मशहूर सिंगर और कई मशहूर एक्टर स्टेज पर नजर आए. बता दें, इस वीकेंड का वार में घर से किसी भी सदस्य का एविक्शन नहीं हुआ, लेकिन पिछले एपिसोड बड़ा ही मजेदार रहा. वहीं, अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें एक बार फिर से मालती घरवालों के सामने तान्या को लेकर बड़े-बड़े दावे करती नजर आ रही हैं. जी हां, मालती तान्या की संस्कारी वाली इमेज पर सवाल उठाते और उनके वायरल रील्स के बारे में बातें करती दिख रही है.
तान्या को लेकर मालती का बड़ा खुलसा
बिग बॉस हाउस में तान्या मित्तल अपनी साड़ियों के शानदार कलेक्शन के लिए चर्चा में हैं. जब से तान्या ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है, वो हर दिन अपनी साड़ी को फ्लॉन्ट करते नजर आती हैं. वहीं तान्या ये भी दावा करती हैं कि वो आमतौर पर भी सिर्फ साड़ी ही पहनती हैं और यही उनकी पहचान है. लेकिन अब जो मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, उसमें मालती तान्या की अलसी पर्सनालिटी पर सवाल उठा रही हैं. मालती का दावा है कि तान्या सिर्फ बिग बॉस हाउस में ही संस्कारी बनी घूमती हैं, जबकि रियल लाइफ में वो मिनी स्कर्ट पहनने से भी नहीं कतरातीं.
मालती के तान्या को लेकर होश उड़ने वाले दावे
बता दें, हाल ही में रिलीज प्रोमो में देखा जा रहा है कि मालती तान्या के बारे घरवालों को कहती नजर आ रही है कि, 'तान्या बहुत सती-सावित्री बनती है ना. घर के अंदर लोग क्या सोचते है उसके बारे में.' तब अभिषेक बजाज कहते है, 'साड़ी पहनती है, वो संस्कारी है.' फिर मालती आगे बोलती है,' आप सब को सिर्फ एक साइड पता है दूसरी साइड नहीं पता है, जैसे वो यहां खुद को दिखाती है, वो रियल लाइफ में उसे बहुत ही अलग है. इंस्टाग्राम पर मिनी स्कर्ट में भी वीडियो है इसके, जो रीसेंट रील्स हैं उनमें तान्या ने ब्लैकलेस ब्लाउज के साथ पेटीकोट पहना है.' मालती आगे दावा करती हैं कि वो एक अच्छी खासी प्लेयर है. वहीं, इसे मुद्दे को लेकर अपकमिंग एपिसोड में तान्या और मालती के बीच क्या धमाका होगा इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार और सनी देओल तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में दी फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं