/newsnation/media/media_files/2025/10/20/amitabh-bachchan-to-akshay-kumar-and-sunny-deol-these-bollywood-celebs-wished-fans-happy-diwali-in-s-2025-10-20-13-10-07.jpg)
Bollywood Celebs Diwali Wishes
Bollywood Celebs Diwali Wishes: पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जी हां, चारों ओर रोशनी, रंगोली और मिठाइयों के बीच लोग इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं. हर साल की तरह इस बार भी फिल्मी दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. तो चलिए आपको बताते हैं किसने क्या कुछ कहा?
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर में वो अपने फैंस के बीच नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में कई दीपक जलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'दीपावली की अनेक-अनेक शुभकामनाएं.'
T 5537 टी ५५३७ -दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएँ pic.twitter.com/gsUKGdwDUF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 19, 2025
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दिवाली की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'हर मुस्कान से रोशन हो ये त्योहार. आप सभी को इस दिवाली पर प्यार, रोशनी और खुशियों की बधाई देता हूं.'
सनी देओल
वहीं सनी देओल ने भी इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं साझा करते हुए लिखा, 'हैप्पी दिवाली.' आइए, हम सब मिलकर इसे दयालुता के साथ मनाएं. सुरक्षा और प्यार, सभी को रोशनी, प्रेम और अनंत शक्ति से भरी दिवाली की शुभकामनाएं. आपके घर खुशियों से और आपके दिल आशा से जगमगाएं.'
माधुरी दीक्षित
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा, 'ये उन रोशनियों के लिए है जो पहले से कहीं ज्यादा चमकती हैं, हंसी जो थोड़ी ज्यादा जोर से गूंजती है, और ऐसे पल जो जादू की तरह महसूस होते हैं.'
रकुलप्रीत सिंह
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने भी दिवाली की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हैप्पी दिवाली. आपके परिवार को स्वास्थ्य और आशीर्वाद से भरपूर, आनंदमय दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.'
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. पिंक लहंगे में सजी भूमि ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी दिवाली, प्यार और रोशनी.'
मलाइका अरोड़ा और अन्य सेलेब्स
इसके अलावा मलाइका अरोड़ा समेत कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: दिवाली का मजा होगा और भी दोगुना, फैमिली के साथ OTT पर देखें ये बेहतरीन फिल्में