अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार और सनी देओल तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में दी फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं

Bollywood Celebs Diwali Wishes: हर साल की तरह इस बार भी फिल्मी दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

Bollywood Celebs Diwali Wishes: हर साल की तरह इस बार भी फिल्मी दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amitabh Bachchan to Akshay Kumar and Sunny Deol these Bollywood celebs wished fans Happy Diwali in s

Bollywood Celebs Diwali Wishes

Bollywood Celebs Diwali Wishes: पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जी हां, चारों ओर रोशनी, रंगोली और मिठाइयों के बीच लोग इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं. हर साल की तरह इस बार भी फिल्मी दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. तो चलिए आपको बताते हैं किसने क्या कुछ कहा? 

Advertisment

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर में वो अपने फैंस के बीच नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में कई दीपक जलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'दीपावली की अनेक-अनेक शुभकामनाएं.'

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दिवाली की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'हर मुस्कान से रोशन हो ये त्योहार. आप सभी को इस दिवाली पर प्यार, रोशनी और खुशियों की बधाई देता हूं.'

sdfs

सनी देओल

वहीं सनी देओल ने भी इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं साझा करते हुए लिखा, 'हैप्पी दिवाली.' आइए, हम सब मिलकर इसे दयालुता के साथ मनाएं. सुरक्षा और प्यार, सभी को रोशनी, प्रेम और अनंत शक्ति से भरी दिवाली की शुभकामनाएं. आपके घर खुशियों से और आपके दिल आशा से जगमगाएं.'

sdfd

माधुरी दीक्षित

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा, 'ये उन रोशनियों के लिए है जो पहले से कहीं ज्यादा चमकती हैं, हंसी जो थोड़ी ज्यादा जोर से गूंजती है, और ऐसे पल जो जादू की तरह महसूस होते हैं.'

dsgdfg

रकुलप्रीत सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने भी दिवाली की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हैप्पी दिवाली. आपके परिवार को स्वास्थ्य और आशीर्वाद से भरपूर, आनंदमय दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.'

sdffsd

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. पिंक लहंगे में सजी भूमि ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी दिवाली, प्यार और रोशनी.'

मलाइका अरोड़ा और अन्य सेलेब्स

इसके अलावा मलाइका अरोड़ा समेत कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: दिवाली का मजा होगा और भी दोगुना, फैमिली के साथ OTT पर देखें ये बेहतरीन फिल्में

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay kumar Amitabh Bachchan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें actress madhuri dixit diwali wishes Bollywood Celebs Diwali Wishes:
Advertisment