/newsnation/media/media_files/2025/10/20/diwali-2025-top-5-family-movies-know-where-to-watch-this-ranveer-alia-ajay-devgan-film-2025-10-20-12-08-18.jpg)
Diwali 2025 Film
Diwali 2025 Film: आज दिवाली के दिन सिर्फ नए कपड़े पहनने, मिठाइयों और पकवानों का स्वाद लेके तक ही सीमित न रहें, बल्कि अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन पारिवारिक ड्रामा फिल्मों का मजा भी उठाएं. इन फिल्मों को देखकर आप बिकुल भी बोर नहीं होंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्द हैं, जिन्हें आप आराम से बिंज-वॉच कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी फैमिली ड्रामा फिल्में शामिल हैं, जो आपकी दिवाली को और खास बना देगी.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
इस लिस्ट की पहली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' आपकी परफेक्टचॉइस होगी. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ये फिल्म फैमिली ड्रामा के साथ-साथ भरपूर कॉमेडीपैक है. इस फिल्म में धर्मेंद्र, शबानाआजमी और जया बच्चन जैसे बड़े कालकर मुख्य भूमिका निभा रहें हैं. आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
गुडबाय
फिल्म 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन के साथ रश्मिकामंदाना जो उनकी बेटी का रोले करते नजर आ रही हैं. ये फिल्म फैमिली के साथ देखने के एक दम परफेक्ट हैं. इस फिल्म में फैमिली ड्रामा के साथ इमोशन और कॉमेडी का भरपूर डोज मिलेगा. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
भूल चूक माफ़
फिल्म 'भूल चूक माफ' को आप प्राइम वीडियो पर घर बैठकर बिंजवॉच कर सकते हैं. राजकुमार राव और वामिकागब्बी की ये में फिल्म फुलकॉमेडी और टाइम लूप देखने को मिलेगा.
'सन ऑफ सरदार 2'
अजय देवगन की मृणाल ठाकुर संग ये कॉमेडीबेस्डमूवी 'सन ऑफ सरदार 2' हाल ही में रिलीज हुई थी. आप इस फिल्म कोनेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये फिल्म फैमिली के साथ देखने के लिए परफेक्ट पसंद है.
दिल धड़कने दो
फिल्म 'दिल धड़कने दो' ग्लोबलएक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह की ये मल्टीस्टार फिल्म है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है. इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: मौसी बन खुशी से झूमीं Priyanka Chopra, परिणीति और राघव को एक्ट्रेस ने खास अंदाज में दी बधाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us