Bigg Boss 19: 'झुंड में भी आ जाओ', गौरव खाना ने कही ऐसी बात, घरवालों ने एकजुट होकर उठाया ये कदम

Bigg Boss 19 Updates: टीवी का चर्चित शो बिग बॉस 19 का मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमे सब घरवालें मिलकर गौरव को टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस मुद्दे की पूरी जानकारी देते हैं.

Bigg Boss 19 Updates: टीवी का चर्चित शो बिग बॉस 19 का मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमे सब घरवालें मिलकर गौरव को टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस मुद्दे की पूरी जानकारी देते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bigg boss 19 updates gaurav khanna get targeted by all contestants to remind his duty to wash utensi

Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates: टीवी की दुनिया का सब से ट्रेंडिंग शो बिग बॉस 19 इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में बिग बॉस हाउस में दिवाली पार्टी आयोजित की गई. जिसमें घरवालों के संग सलमान और कई और सेलेब्रिटी ने शो में शिरकत की थी. वहीं, जैसे-जैसे फिनाले का दिन पास आ रहा है, वैसे ही कंटेस्टेंट के अलसी रंग दिख रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जहां गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) से पूरे घरवालें भिड़ते नजर आ रहा है. 

Advertisment

बिग बॉस ने जारी किया नया प्रोमो 

आपको बता दें, हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमे देखा जा रहा है कि घरवाले एक तरफ होकर गौरव को टारगेट कर रहे हैं. पहले कुनिका गौरव को निशाना बनते हुए कहती हैं, 'गौरव दस चम्मच छोड़ दिए आप क्यों? फिर नीलम इस मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, 'चम्मच धोना पड़ेगा नहीं तो बर्तन मत करिए.' जिस पर गौरव जवाब देते हुए बोलते हैं, 'क्यों धोना पड़ेगा.' जिसके बाद घर का मौहाल गरम हो जाता है. वहीं, बसीर अली गौरव को कहते है कि, 'कलेक्टिवली ड्यूटी दिए है, तो कलेक्टिवली ड्यूटी से निकाल भी देंगे.' हलांकि गौरव अपना मॉर्निंग रूटीन करते हुए ये सब चुप चाप सुन रहे थे. प्रोमो में गौरव ये साफ साफ कहते नजर आ रहे है कि 'चार लोग आए मिलकर या पांच जो गलत है तो है, तुम लोग झुंड में भी आ जाओ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

गौरव की हरकत पर कैप्टेन का फैसला?

दूसरी ओर, गौरव  खन्ना की धमकी पर घर कि कैप्टेन नेहाल चुड़ासमा (Nehal Chudasama)  कहती हैं, 'आप चाहते हो दस के अगेंस्ट  खड़े होना क्योंकि आप गलत हो.' नेहाल दावा करती नजर आ रही हैं कि अगर पूरा घर के अगेंस्ट है तो मतलब वो एक गलत हैं. वहीं, गौरव का ऐसा अंदाज देख फैंस शॉक हो गए हैं. कई फैंस का ये भी मानना है कि गौरव खन्ना ने गेम खेलना अभी शुरू किया है. ऐसे में आने वाला बिग बॉस 19 का एपिसोड बड़ा ही मजेदार होने वाला है. 

ये भी पढ़ें- 'बाहर मिनी स्कर्ट में घूमती है', घरवालों के सामने मालती ने तान्या को लेकर किया बड़ा दावा, सच्चाई जान चौंके कंटेस्टेंट्स

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bigg Boss Episode Bigg Boss Promo gaurav khanna bigg-boss
Advertisment