आईफा अवॉर्ड्स 2025 में करीना कपूर ने डांस कर लूट लिया लोगों का दिल, क्लासिक गानों पर दिखा बेबो का ग्लैमर

IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 जयपुर में करीना कपूर ने 'प्यार हुआ इकरार हुआ' और 'मैं मैके चली जाऊंगी' गानों पर परफॉर्म कर शो में चार चांद लगा दिए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आप भी पढ़िए ये खबर और देखिये वीडियो

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Kareena Kapoor at IIFA

आईफा अवॉर्ड्स 2025 जयपुर में करीना कपूर ने किया क्लासिक सांग्स पर डांस Photograph: (Social Media)

IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 की चमक-धमक के बीच करीना कपूर ने स्टेज पर जब 'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाने पर डांस किया तो पूरा माहौल रोमांटिक हो गया . उनकी ग्रेसफुल परफॉर्मेंस और एक्सप्रेशन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया . इस आइकॉनिक गाने पर करीना का क्लासिक अंदाज देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं . आईफा के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है .

Advertisment

'मैं मैके चली जाऊंगी' पर करीना ने बढ़ाया रंग

इसके बाद करीना कपूर ने एक और क्लासिक गाने 'मैं मैके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो' पर जबरदस्त डांस परफॉर्म किया . इस डांस में उनका देसी अंदाज देखने को मिला जिसने माहौल को पूरी तरह फेस्टिव बना दिया . दर्शकों ने करीना के इस फुल एनर्जी डांस को खूब सराहा . सोशल मीडिया पर इस परफॉर्मेंस को लेकर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं और फैंस इसे शो की सबसे एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस बता रहे हैं .

फैंस बोले - करीना ने स्टेज पर मचा दी धूम

दोनों परफॉर्मेंस ने शो में अलग ही जान डाल दी . सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कह रहे हैं कि बेबो ने आईफा स्टेज पर वापसी कर धमाका कर दिया है . हर कमेंट में तारीफों की झड़ी लगी है . करीना कपूर एक बार फिर साबित कर गई हैं कि जब वो स्टेज पर आती हैं तो सिर्फ जादू होता है .

ये भी पढ़ें: IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स हुआ शुरू, करण जौहर के होस्टिंग अंदाज के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

आईफा की नाइट बनी यादगार

आईफा अवॉर्ड्स 2025 की ये नाइट सितारों से सजी रही लेकिन करीना की परफॉर्मेंस ने इस नाइट को वाकई स्पेशल बना दिया . अब सभी को बाकी अवॉर्ड अनाउंसमेंट्स और परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें: IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 में 'रूह बाबा' के अंदाज में एंट्री लेकर कार्तिक आर्यन ने लूट ली महफिल

Bollywood News in Hindi bebo latest news Entertainment News in Hindi Shahid Kapoor bebo मनोरंजन की खबरें kareena kapoor dance IIFA 2025 Best Actor IIFA 2025 latest news in Hindi latest entertainment news IIFA 2025
      
Advertisment