Aman Verma Divorce: बॉलीवुड के गलियारों से रोजाना किसी ना किसी के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें सामने आई थी. वहीं अब गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर तेजी से उड़ रही हैं. इस बीच खबर आ रही है कि एक और कपल शादी के 9 साल बाद तलाक ले सकता है. फिल्म बागबान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के बड़े बेटे का रोल निभाने वाले एक्टर अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना ललवानी शादी के 9 साल बाद तलाक ले रहे हैं.
कपल ने लिया अलग होने का फैसला
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच काफी टाइम से दिक्कतें थीं और उन्होंने अपने रिश्ते को जोड़ने और मजबूत बनाने की काफी कोशिश की थी. कपल के एक करीबी ने बताया कि अमन वर्मा और वंदना ललवानी ने परिवार स्टार्ट करने के बारे में भी विचार किया था और दोनों ने अपने रिश्ता सुधारने की पूरी कोशिश की थी. लेकिन दोनों के बीच का फासला इतना बढ़ गया था कि आखिरकार अब कपल ने अलग होने का फैसल कर लिया है.
पत्नी ने लगाई तलाक की अर्जी
काफी कोशिशों के बावजूद जब कपल के रिश्ते में कोई सुधार नहीं आया तो एक्टर अमन वर्मा की पत्नी ने तलाक की अर्जी लगाई है. हालांकि एक्टर ने अभी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका वकील सही समय पर सही बात रखेगा. एक्टर की पत्नी ने भी इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है.
इस शो में हुई थी मुलाकात
अमन वर्मा और वंदना ललवानी की मुलाकात साल 2014 में टीवी शो ‘हमनें ली है शपथ’के सेट पर हुई थी. जिसके बाद 2015 में उन्होंने सगाई कर ली थी. साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे. वहीं अब दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में रेणुका सचिन और सायली को निकालेगी घर से बाहर, परेश लेगा ये फैसला
ये भी पढ़ें- पंकज उधास की वो गजलें और गाने, जिन्हें बार-बार सुनते हैं लोग