'उड़ने की आशा' में रेणुका सचिन और सायली को निकालेगी घर से बाहर, परेश लेगा ये फैसला

Udne ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर शो 'उड़ने की आशा' में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो एक बार फिर टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर आ चुका है.

Udne ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर शो 'उड़ने की आशा' में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो एक बार फिर टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर आ चुका है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
'उड़ने की आशा'

उड़ने की आशा Photograph: (social media)

Udne ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट फेवरेट शो  'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है. शो में रोजाना नए-नए ड्रामें देखने को मिल रहे है. वहीं अब शो में एक और नया ट्विस्ट आने वाला है. शो इस टाइम फैंस का फेवरेट बना हुआ है. वहीं यह काफी ज्यादा पॉपुलर भी हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि 26 फरवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. 

Advertisment

सायली पर लगा चोरी का इल्जाम

शो में आप देखेंगे कि जॉय और ममता ने सायली पर चोरी का इल्जाम लगा दिया है. जिसके बाद परेश काफी ज्यादा गुस्सा हो जाता है और जॉय पर हाथ भी उठाने वाला होता है कि तभी सचिन उसको शांत कर लेता है. हालांकि जॉय उसके बाद भी शांत नहीं बैठा और सचिन को गुस्सा दिलाने लगा. जॉय कहता है कि सायली के चोरी किए हुए पैसों से तुम शराब पीते हो. इसमें तुम्हारा भी हाथ है. वहीं यह सब बातें सुनकर रेणुका शॉक्ड हो जाती है. 

सचिन ने खोया अपना आपा

जॉय सायली को खरी-खोटी सुनाता है और उसके मां-बाप के संस्कारों पर भी उंगली उठाता है. तभी सचिन अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाता और जॉय पर हाथ उठा देता है. जिसके बाद सायली और परेश खुश होते है कि सचिन ने सायली के लिए स्टैंड लिया. तभी रिया और आकाश आ जाते है और देख लेते है कि सचिन ने जॉय पर हाथ उठाया है. सचिन और सायली घर आ जाते है. वहीं रिया घर जाने से मना कर देती है. घर आकर रेणुका परेश को ही सुनाना शुरु कर देती है. 

क्या घर से बाहर जाएंगे सचिन और सायली

वहीं परेश आकाश से वापस आने के लिए पूछता है, लेकिन वो मना कर देता है. जिसके बाद आकाश रिया से वापस चलने के लिए पूछता है लेकिन रिया मना कर देती है और आकाश को कहती है कि उसे जाना है तो जाए. वहीं रेणुका सायली और सचिन को घर से बाहर जाने के लिए कहती है, लेकिन परेश मना कर देता है. अब देखना ये है कि क्या रिया सच जान पाएगी या फिर वो भी सचिन को गलत समझ लेगी. 

ये भी पढ़ें- अनुपमा को खरी-खोटी सुनाएगा पराग, संस्कारों पर उठेंगे सवाल

ये भी पढ़ें- YRKKH:दादी-सा देंगी अरमान को ऑफर, चारू को सुनाएगी मनीषा

udne ki asha Udne ki asha episode Udne ki asha promo Entertainment News in Hindi उड़ने की आशा spoiler in hindi उड़ने की आशा spoiler in hindi 26 Feb Udne ki asha upcoming twist मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Advertisment