बागी 4 का पोस्टर आया सामने, होटों में सिगरेट लेते दिखे टाइगर श्रॉफ, जानें कब होगी रिलीज

टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 का हाल ही में पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का इंतजार फैंस काफी टाइम से कर रहे थे. फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बागी 4

बागी 4

बागी 4 का पोस्टर सामने आया है. जिसमें टाइगर  श्रॉफ का खूंखार लुक देखने को मिल रहा हैं. इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो गई है. फिल्म के पोस्टर में एक्टर ऐसे लुक में नजर आ रहे है. जो कि आज से पहले कभी देखा नहीं गया है. बजरंगी और वेदा जैसी फिल्मों के लिए मशहूर ए.हर्षा के डायरेक्शन में बन रही बागी 4 में बेहतरीन मैन-टू-मैन एक्शन देखने को मिलेगा. इस फिल्म में रोल करने के बाद टाइगर सबसे कम उम्र के सितारों में से एक बन गए हैं. 

Advertisment

एक्शन, बोल्ड और एक्साइटिंग

बागी 4 में एक्शन, बोल्ड और एक्साइटिंग लेवल पर ले जाने की उम्मीद है. वहीं फिल्म के पोस्टर की बात करें, तो एक्टर काफी खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर का जो सीन है, वो किसी टॉयलेटड के पॉट के ऊपर बैठे हैं और उनके हाथ में एक शराब की बोतल है और दूसरे हाथ में एक आरी नजर आ रही है. वहीं एक्टर ने मुंह में सिगरेट दबा रखी है और उनके कपड़ों पर खून लगा हुआ है.

इस दिन होगी रिलीज 

 इस लुक में टाइगर काफी छोटे बालों में नजर आ रहे हैं. टाइगर की शर्ट के बटन पूरी तरह से खुले हुए हैं, जिससे उनके ऐब्स साफ नजर आ रहे हैं. टाइगर के आसपास कई लोग जमीन पर मरे पड़े नजर आ रहे हैं. फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें- 'सारे स्टेट में बैन कर दो, जिंदगी में नहीं गाऊंगा'.., दिलजीत दोसांझ ने नोटिस मामले पर रखी शर्त

75 साल का जश्न 

यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन  एंटरटेनमेंट  की है. वहीं आने वाले साल में बेहतरीन मनोरंजन देने के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा. आने वाला साल और भी रोमांचक लग रहा है, क्योंकि इस साल सलमान खान की फिल्म सिकंदर, शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म हाउसफुल 5 और बागी 4 जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. 

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 18: 'तेरे लिए वो एक बैड'...,श्रुतिका अर्जुन ने शिल्पा शिरोडकर की बेटी पर लगाया ऐसा इल्जा

ये भी पढ़ें- 'इसमें तेरा घाटा' फेम सिंगर गजेंद्र वर्मा ने बताई म्यूजिक इंडस्ट्री की सच्चाई, सिंगर के खुलासे से मचा तहलका

Tiger Shroff acting Baaghi 4 First Poster Tiger Shroff Baaghi 4
      
Advertisment